Advertisement

डांस दीवाने में प्लेन के ऊपर कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस, क्रेन के साथ किया एक्ट

प्रोमो में कंटेस्टेंट प्लेन के ऊपर डांस करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में कंटेस्टेंट्स बता रहे हैं कि स्टेज पर परफॉर्म करना बहुत ज्यादा मुश्किल इसलिए नहीं होता क्योंकि उसमें स्पेस होता है, लेकिन प्लेन के ऊपर तो ये इम्पॉसिबल है. प्लेन के ऊपर बेलेंस जा रहा है.

डांस दीवाने डांस दीवाने
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 कलर्स पर एंटरटेन कर रहा है. शो के कई प्रोमो सामने आ रहे हैं. ऐसे कंटेस्टेंट्स भी आए हैं जो अपने डांस से फैंस को हैरत में डाल देंगे. कलर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #DanceDeewane3, जब डांस का पैशन आसमान की ऊंचाईयां छू रहा तो प्लेन भी स्टेज बन जाता है. 

प्लेन पर किया डांस
प्रोमो में कंटेस्टेंट प्लेन के ऊपर डांस करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में कंटेस्टेंट्स बता रहे हैं कि स्टेज पर परफॉर्म करना बहुत ज्यादा मुश्किल इसलिए नहीं होता क्योंकि उसमें स्पेस होता है, लेकिन प्लेन के ऊपर तो ये इम्पॉसिबल है. प्लेन के ऊपर बेलेंस जा रहा है. प्लेन की जितनी ऊंचाई है उससे भी ज्यादा ऊंचाई पर एक क्रेन आएगी, उस क्रेन पर हमको एरियल करना है. जब धूप आखों में गिर रही है तो आंख बंद हो जा रही है. सिर घूम रहा है. फिर 2-3 मिनट बैठ कर फिर कर रहे हैं.

Advertisement

ये स्टार्स कर रहे शो को जज
बता दें कि डांस दीवाने को माधुरी दीक्षित, धर्मेश, तुषार कालिया जज कर रहे हैं. वहीं राघव जुयाल शो को होस्ट कर रहे हैं. शो 27 फरवरी से शुरू हुआ.  बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में राघव ने इस अपकमिंग शो का प्रमोशन किया.  इससे पहले गांव के एक माहिर कलाकार उदय कठ‍िन पर‍िस्थ‍ित‍ियों को चुनौती देते हुए शो में आए थे. शो में आकर उन्होंने अपनी दिक्कतों के बारे में बताया था. जिसे सुनकर माधुरी भी इमोशनल हो गई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement