Advertisement

शगुफ्ता अली की मदद को आगे आया डांस दीवाने, टीम की तरफ से माधुरी ने दिए 5 लाख रुपये

बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा से अपने साथी कलाकारों की मदद के लिए तत्पर रहा है. यही वजह है, जब एक्ट्रेस शगुफ्ता अली की तंगहाली का पता चला, तो इंडस्ट्री के कई हाथ मदद के लिए उठ गए. रोहित शेट्टी ने जहां शगुफ्ता की मदद की, तो वहीं अब डांस दीवाने 3 शो भी उन्हें सम्मानित कर उनकी मदद के लिए आगे आया है.

शगुफ्ता और माधुरी शगुफ्ता और माधुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • माधुरी ने शगुफ्ता को लगाया गले
  • डांस दीवाने के सेट पर इमोशनल हुईं शगुफ्ता
  • शगुफ्ता अली ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

टीवी शो डांस दीवाने 3 एंटरटेनमेंट का हाई डोज दे रहा है. अपकमिंग एपिसोड भी धमाकेदार होने वाला है. शो में कुछ इमोशनल पल भी देखने को मिलेंगे. अनिल कपूर, फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और खतरों के खिलाड़ी 11 के होस्ट रोहित शेट्टी शो में पहुंचने वाले हैं. एक्ट्रेस शगुफ्ता अली भी शो में स्पेशल अपीरियंस देंगी. इस बार शो में डांस के साथ-साथ मस्ती, धमाल भी देखने को मिलेगा, साथ ही कुछ इमोशनल पल भी.

Advertisement

अब शो का एक प्रोमो आया है, जिसमें शगुफ्ता अली एंट्री लेती दिख रही हैं. होस्ट हर्ष लिंबाचिया कहते हैं कि शगुफ्ता मैम हमने एक आर्टिकल पढ़ा, जिसे देख हमें बहुत दुख हुआ. 

36 सालों से इंडस्ट्री में हैं शगुफ्ता

इस पर शगुफ्ता बोलती हैं- पिछले 36 सालों में से 32 साल बहुत बेहतरीन गुजरे. बहुत स्ट्रगल किया. खूब काम किया. फैमिली को भी संभाला.  4 साल पहले बहुत से ऑडिशन हुए लेकिन कुछ काम नहीं हुआ. और उसी दौरान डायबिटीज की वजह से मेरे पैरों की तकलीफ बढ़ गई, और इससे मेरी आंखों पर असर पड़ा. ये 4 साल की तकलीफ मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई. ये इंडस्ट्री मेरा घर है.

वे मौके जब सुर्खियों में आईं संभावना सेठ, कहलाई गईं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन

दिशा पाटनी ने जिम में उठाए 80 किलो के वेट्स, देखकर टाइगर ने किया रिएक्ट

Advertisement

इसके बाद एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित स्टेज पर जाकर कहती हैं, आपने कहा था कि अब आपके पास बेचने के लिए भी कुछ नहीं रहा है. अब आपकी इस स्थिती में हम डांस दीवाने और पूरी टीम आपके लिए कुछ करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि डांस दीवाने की टीम की तरफ से आप  5 लाख रुपये का चेक एक्सेप्ट करें. 

इसके बाद शगुफ्ता अली काफी इमोशनल हो जाती हैं. बता दें कि शगुफ्ता अली ने हाल ही में अपने फाइनेंशियल क्राइसिस के बारे में बात की थी, जिसके बाद से वो खबरों में बनी हुई हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी उनकी मदद की.

पिछले चार साल से बेरोजगार हैं शगुफ्ता

शगुफ्ता अली बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. वे पिछले 36 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. हालांकि गुजरे चार साल उनके लिए दुखभरे रहे. इन चार सालों में शगुफ्ता ने बहुत स्ट्रगल किया है. तमाम ऑडिशन के बावजूद काम नहीं मिल पाने के कारण वे घर पर रहीं और इसी दौरान डायबिटीज ने उन्हें घेर लिया जिसकी वजह से पैरों की तकलीफ और उनकी आंखों पर भी बुरा असर पड़ा. नौबत तो यहां तक आ गई थी कि इलाज तक के लिए उनके पास पैसे नहीं थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement