
किड्स डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर में नोरा फतेही अपने सिजलिंग अंदाज से जलवे बिखेरती हुई नजर आने वाली हैं. नोरा के साथ इस शो को दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर और कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्तोनजी भी जज करेंगे. तीनों जजेस डांस दीवाने के मंच पर एक दूसरे संग काफी मस्ती भरा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. डांस दीवाने के सेट से नीतू कपूर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
नीतू कपूर संग थिरकीं नोरा
BTS वीडियो में नीतू कपूर बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही संग थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीतू कपूर अपनी सीट पर बैठे हुए ही नोरा के साथ फेमस सॉन्ग 'प्यार दो प्यार लो' पर अपने डांसिंग स्टाइल से जलवे बिखेरती हुई देखी जा सकती है. वीडियो में नोरा का डांस और उनके एक्सप्रेशंस भी इतने किलर हैं कि देखने वाला भी झूमने पर मजबूर हो जाए.
रोमांटिक वेकेशन से लौटे लव बर्ड्स Katrina Kaif-Vicky Kaushal, हाथों में हाथ डाले आए नजर
रोमांटिक वेकेशन से लौटे लव बर्ड्स Katrina Kaif-Vicky Kaushal, हाथों में हाथ डाले आए नजर
फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
बॉलीवुड की दो हसीनाओं नीतू कपूर और नोरा फतेही को प्यार दो..प्यार लो गाने पर इतने ग्रेस के साथ थिरकते देखना फैंस के लिए खास ट्रीट की तरह है. फैंस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- ये दोनों कितने क्यूट हैं. एक और यूजर ने लिखा- ये दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते हैं.
नोरा फतेही वीडियो में शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. स्ट्रेट मिडिल पार्टेड हेयर में नोरा डीवा लग रही हैं. वहीं नीतू कपूर व्हाइट गाउन में स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड श्रग कैरी किया है. दोनों का अंदाज और अदाएं इतनी प्यारी हैं कि वीडियो देखकर हर किसी का दिल खुश हो सकता है.