Advertisement

बधाई हो! Debina Bonnerjee के घर आई नन्ही परी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

टीवी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस देबीना बनर्जी मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. कपल ने बेटी की पहली झलक दिखाते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. हर कोई कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है.

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • मां बनीं देबीना बनर्जी
  • कपल ने नन्ही बेटी की दिखाई पहली झलक

मुबारक हो...!  टीवी का एक और मोस्ट फेमस कपल अब पेरेंट क्लब में शामिल हो गया है. जी हां, भारती और हर्ष के बाद अब देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर नन्हा मेहमान आया है. देबीना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. कपल ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बेबी की पहली झलक दिखाते हुए फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. 

Advertisement

देबीना-गुरमीत के घर आई नन्ही परी

देबीना और गुरमीज चौधरी लेटेस्ट वीडियो में अपने न्यू बॉर्न बेबी का नन्हा सा हाथ थामे हुए दिखाई दे रहे हैं. कपल ने अपने बेबी के बर्थ की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर करते हुए बताया है उनके घर में एक नन्ही परी आई है. कपल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- बेहद ग्रेटीट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं. 

व्हाइट इंडोवेस्टर्न आउटफिट में प्रेग्नेंट Sonam Kapoor ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तस्वीरों में लगीं 'अप्सरा' 

बेटे के जन्म से एक दिन पहले तक काम कर रही थीं Bharti Singh, शूटिंग सेट से वीडियो वायरल, फैंस बोले-Rockstar

कपल ने बेबी के बर्थ की डेट भी कैप्शन में बताई है. कपल ने लिखा- 3.4.2022. देबीना और गुरमीत के कैप्शन से ये तो साफ हो गया है कि उनकी नन्ही परी का जन्म रविवार 3 अप्रैल को हुआ है. लेकिन दोनों ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ आज 4 अप्रैल को शेयर की है. 

Advertisement

सेलेब्स- फैंस दे रहे बधाई
गुरमीत और देबीना ने जैसे ही अपने बेबी के बर्थ की खुशखबरी साझा की है, तब से फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. फैंस के साथ सेलेब्स भी देबीना और गुरमीत के घर नन्ही पारी आने पर काफी ज्यादा खुश हैं. कमेंट सेक्शन में हर कोई कपल को बधाइयां दे रहा है.

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता तो देबीना के घर नन्ही बेबी के आने से काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने कमेंट सेक्शन में कपल को बधाई देते हुए अपनी एक्साइटमेंट और खुशी जताई है. इनके अलावा अर्जुन बिजलानी समेत कई सेलेब्स कपल को ढेर सारा प्यार और गुड विशेज दे रहे हैं. 

हम भी देबीना और गुरमीत को इस खुशी के मौके पर बधाई देते हैं!

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement