
टेलीविजन एक्ट्रेस देबीना बनर्जी अब यूट्यूबर भी बन चुकी हैं. यूट्यूब वीडियो के जरिये देबीना फैंस से उनकी लाइफ की हर छोटी-बड़ी चीज शेयर करती हैं. मां बनने के बाद देबीना डेली रूटीन पर बात करती दिखती हैं. लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने अपने कमबैक और मां बनने के बाद जिंदगी में आये बदलाव का जिक्र किया है.
देबीना ने 2 साल बाद किया काम
देबीना बनर्जी की दूसरी डिलीवरी को अभी लगभग 28 दिन हुए हैं और उन्होंने काम पर वापस लौटने का फैसला किया है. देबीना बताती हैं कि दो साल बाद उन्हें और गुरमीत को साथ डांस करने का मौका मिला है. डांस देबीना का पैशन है. इसके अलावा उन्हें ये भी लगता है कि इसके जरिये वो फैंस से कनेक्ट हो पाएंगी. इसलिये जब एक इवेंट में उन्हें ओ अटांवा गाने पर डांस करने का मौका मिला, तो वो मना नहीं कर पाईं.
देबीना ने इवेंट के लिये हां कह दी. पर बात यहीं खत्म नहीं होती. दूसरी डिलीवरी के बाद अभी देबीना के टांके पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं. इसके बावजूद उन्होंने गुरमीत चौधरी के साथ डांस प्रैक्टिस की. यही नहीं, देबीना ने इवेंट में गुरमीत के साथ जबरदस्त डांस भी किया. ये सब देबीना के लिये कितना मुश्किल रहा होगा. इसकी कल्पना करना मुश्किल लगता है.
देबीना ने बताई वजन घटने की वजह
देबीना बनर्जी कहती हैं कि मां बनने के बाद उन्हें एक पल भी रेस्ट करने फुर्सत नहीं मिलती है. कहीं जाने से पहले बच्चों के लिये दूध रख कर जाना होता है. सोचना पड़ता है कि उसे किसी तरह की दिक्कत ना हो. कभी लियाना को देखना होता, तो कभी नूनड़ी. बस इसलिये उनका वजन खुद ब खुद कम होता जा रहा है.
वहीं गुरमीत ने देबीना की हिम्मत-हौसला देख कर सभी माओं और महिलाओं को सलाम किया है. गुरमीत का कहना है दुनिया का कोई ऐसा काम नहीं है, जिसे महिलाएं नहीं कर सकती हैं. वो घर भी अच्छे से संभालना जानती हैं और बाहर का काम भी उन्हें बखूबी मैनेज करना आता है. वाकई जिस तरह देबीना काम में एक्टिव दिख रही हैं, उसके लिये उनकी तारीफ बनती है.