Advertisement

Deepesh Bhan Passes Away: 'मलखान' के जाने से 'भाबीजी घर पर हैं' के सेट पर पसरा सन्नटा, चारुल मलिक ने बताया किस वजह से हुई मौत

सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. इस खबर ने सभी को चौंका दिया है. दीपेश ने शो में अपने काम से दर्शकों का खूब प्यार पाया. मलखान और टीका की जोड़ी इस सीरियल की सबसे फनी जोड़ी रही. हालांकि, अब बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह जोड़ी टूट गई है. दीपेश भान के जाने से शो के स्टार्स और क्रू को बड़ा झटका लगा है. इसके अलावा फैंस के बीच और टीवी इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. आजतक ने दीपेश भान के को-स्टार्स और शो की प्रोड्यूसर से बात की. 

भाबीजी घर पर हैं के स्टार्स के साथ दीपेश भान भाबीजी घर पर हैं के स्टार्स के साथ दीपेश भान
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर दीपेश भान के निधन ने सभी को चौंका दिया है. दीपेश, शो में मलखान का किरदार निभाया करते थे. शो में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. मलखान और टीका की जोड़ी इस सीरियल की सबसे फनी जोड़ी रही. हालांकि, अब बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह जोड़ी टूट गई है. दीपेश भान के जाने से शो के स्टार्स और क्रू को बड़ा झटका लगा है. इसके अलावा फैंस के बीच और टीवी इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. आजतक ने दीपेश भान के को-स्टार्स और शो की प्रोड्यूसर से बात की. 

Advertisement

चारुल मलिक ने बताया कैसे थे 'मलखान'?

दीपेश भान के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस चारुल मलिक ने कहा, 'वैभव माथुर ने मुझे सुबह कॉल किया. मुझे कहा गया कि अरे सबकुछ खत्म हो गया. मुझे लगा कि कहीं मुझसे प्रैंक तो नहीं किया जा रहा. फिर मुझे बोला गया कि वह गिर गए थे. वो फिटनेस फ्रीक थे. मुझे बताया गया है कि उनका बीपी हाई हो गया था. तो माना जा रहा है कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. लेकिन मैं कंफर्म नहीं कर सकती. अब उनके निधन का कारण पोस्ट मार्टम में ही पता चल पाएगा.' 

चारुल ने यह भी बताया, 'दीपेश, हप्पू की उल्टन पल्टन शो के सेट पर अपने सीरियल की शूटिंग के बाद गए थे. उन्होंने कहा, 'वह कम जाते थे उस सेट पर. लेकिन कल वह गए और सबसे मिले. फिर उन्होंने मुझे अपनी कार से कॉल किया था. उन्होंने मुझे कहा था कि मुझे वेब सीरीज करनी हैं. मुझे फिट होकर और अच्छा काम करना है. नया फोन लिया था उन्होंने 5 दिन पहले तो उसके लिए खुश थे. 6-7 महीने पहले उन्होंने नई गाड़ी ली थी. उसे लेकर बात की. वह खुश थे और तरक्की कर रहे थे. वह सोचते थे कि मैं ये करूंगा, मैं वो करूंगा. लेकिन अगर उन्हें शरीर में कोई दिक्कत थी तो हम नहीं बता सकते. उन्हें अगर बीपी था तो उन्होंने हमें कभी नहीं बताया.'

Advertisement

दीपेश को लेकर चारुल मलिक ने यह भी कहा, 'अभी हमारी शूटिंग कैंसिल हो गई है. हम सब दीपेश के ही घर पर हैं. यहां उनकी पत्नी और बेटा रहते हैं. अभी दिल्ली से उनका परिवार आने वाला है. पिछले साल नवंबर में उनकी मां का निधन हुआ था. उन्हें हार्ट इश्यू थे. उनके पिता तो पहले ही गुजर गए थे. वह अपनी मां को बहुत मिस करते थे. चारुल ने कहा कि दीपेश भान काफी इमोशनल और प्यारे इंसान थे. वह चारुल के बहुत करीब थे. ऐसे में वह दीपेश को समझाती थीं कि लोगों की बात का अपने ऊपर असर न पड़ने दें.'

सन्न हैं भाबीजी... की प्रोड्यूसर 

प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली ने भी आजतक से बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि अब क्या होगा. उनके परिवार का क्या होगा. मुझे सुबह चारुल ने बताया कि वो बहुत हार्ड वर्कआउट करता है. वो जिम करके आया और क्रिकेट खेलने लगा. क्रिकेट खेल रहा था तो गिर गया.'

बेनीफेर ने दीपेश संग अपनी आखिरी मुलाकात को लेकर कहा, 'हम लोग एक अवॉर्ड शो में साथ गए थे. उसे हाल ही में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था. सेट पर मैं जाती हूं, तो सबसे मिलती हूं. वह बहुत सेंसिटिव था. व्यवहार में सबसे बढ़िया लड़का था. अपनी मां के काफी करीब था. वो किसी ना किसी वजह से परेशान रहता था. वह मेरे छोटे भाई जैसा था. कल (22 जुलाई) ही उन्होंने आखिरी बार शो की शूटिंग की थी.' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement