Advertisement

'बस की नहीं तो क्यों आती हो?', जब Bankrupt हुए पिता नहीं भर पाए फीस, TV एक्ट्रेस को प्रिंसिपल ने निकाला था स्कूल से बाहर

दीपिका ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने दिल का दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो दिल्ली में एक ज्वॉइन्ट फैमिली में रहकर बड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं तब उन्होंने कई फाइनेंशियल क्राइसिस देखे हैं. फीस जमा ना होने की वजह से उन्हें स्कूल से भगा दिया गया था.

दीपिका सिंह दीपिका सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. इस शो से एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान मिली है. दीपिका की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था. अब दीपिका ने बताया है कि उन्हें एक एक्ट्रेस बनने के लिए किस चीज ने सबसे ज्यादा अट्रैक्ट किया था. 

दीपिका का छलका दर्द

दीपिका ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने दिल का दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो दिल्ली में एक ज्वॉइन्ट फैमिली में रहकर बड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं तब उन्होंने कई फाइनेंशियल क्राइसिस देखे हैं.

Advertisement

दीपिका चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ी हैं. उन्होंने कहा कि उनका बचपन अच्छा था, लेकिन उन्होंने कई मुश्किलों का सामना भी किया है. दीपिका ने पुराने इंसीडेंट को याद करते हुए कहा कि उनके स्कूल बस की फीस टाइम पर जमा नहीं हो पाई थी, जिसकी वजह से उन्हें और उनकी बहन को स्कूल से वापस घर भेज दिया गया था. 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में दीपिका सिंह ने बताया- स्कूल के बाद मैं पापा की फैक्ट्री जाती थी, क्योंकि स्कूल बस पहाड़गंज नहीं जाती थी. 8वीं क्लास तक मैंने एयरफोर्स स्कूल में पढ़ाई की है. इसके बाद मैंने सरकारी स्कूल में एडमिशन ले लिया था. मैं खुद प्रिंसिपल के पास गई, अपनी मार्क शीट्स दिखाकर खुद से ही सराकारी स्कूल में एडमिशन ले लिया था, क्योंकि मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं अपना पुराना स्कूल छोड़ूं. 

Advertisement

दीपिका बोलीं- लेकिन मैं देख और समझ रही थी कि फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से स्कूल बस की फीस जमा नहीं हो पा रही है. एयरफोर्स स्कूल में मेरे प्रिंसिपल ने मुझसे कहा था - अगर आपके बस की नहीं है तो इतने बड़े स्कूल में क्यों आती हो. इसके बाद मैंने सोच लिया था मैं लाइफ में इतना बड़ा कुछ करूंगी कि इस स्कूल को बाद में अपने किए पर पछतावा होगा. 

उतार-चढ़ाव से भरा रहा दीपिका का बचपन
दीपिका ने आगे कहा- मैंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिन्होंने मुझे मजबूत बनाया है. मेरे पिता एम्ब्रॉयडी की फैक्ट्री थी, लेकिन वो नुकसान में जा रही थी. मेरे पिता के ऊपर कई सारे लोन्स थे. वे बैंकरप्ट हो गए थे. लेकिन उन्होंने 2-3 सालों तक काफी कोशिश की, उसके बाद उनका एक्सीडेंट हो गया और फिर उन्हें एक साल तक बेड रेस्ट पर रहना पड़ा. हमें घर में परिवार के साथ रहकर इस परेशानी का कभी एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब स्कूल की फीस जमा नहीं होती थी, तब इसका एहसास होता था. मैं इतनी बड़ी थी कि हर चीज को समझ पाती थी. हमें लोगों के ताने सुनने को मिलते थे. स्कूल वालों ने हमारे बैग्स रख लिए थे और खाली हाथ मुझे और मेरी बहन को घर भेज दिया था, उस वक्त एहसास हुआ कि वक्त बदल चुका है. 

Advertisement

दीपिका की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में टीवी सीरियल दीया और बाती हम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. मई 2014 में उन्होंने शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल संग शादी की थी. साल 2017 में कपल के घर बेटे का जन्म हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement