Advertisement

'परी हूं मैं' से डेलनाज ईरानी का डिजिटल डेब्यू, अशनूर कौर के साथ आएंगी नजर

डेलनाज ईरानी 20 सालों से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं. हांलाकि उन्होंने अभी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई काम नहीं किया था और वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ उनका पहला डिजिटल शो है.

डेलनाज ईरानी डेलनाज ईरानी
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई ,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

अशनूर कौर, डेलनाज ईरानी स्टारर वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ 18 अप्रैल से नए डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW पर शुरु होने जा रही है. इस वेब शो को हिमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है. डेलनाज ईरानी इस वेब सीरीज में अशनूर कौर की मॉम का किरदार निभा रही हैं जबकि पिता का किरदार जितेन ललवानी निभा रहे हैं.

डेलनाज ईरानी 20 सालों से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं. हांलाकि उन्होंने अभी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई काम नहीं किया था और वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ उनका पहला डिजिटल शो है. आजतक से बात करते हुए डेलनाज ईरानी कहती हैं कि ‘डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर दर्शकों की ऐसी धारणा बन गई है कि यहां सेक्स और खून खराबा ही ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन जब आप हमारा वेब शो ‘परी हूं मैं’ देखेंगे तो आपका ये भ्रम टूट जाएगा क्योंकि ये एक फैमिली शो है और एक बहुत ही प्यारी कहानी है जो दर्शकों को एंटरटेंनमेंट के साथ-साथ उन्हे इंस्पायर भी करेगी’. 

Advertisement

मां-बेटी के र‍िश्ते पर बनीं है वेब सीरीज 

वेब सीरीज में अपने रोल के बारे में बात करते हुए डेलनाज कहती हैं कि ‘मैं अशनूर की मां का किरदार निभा रही हूं जो अपनी  बेटी से बेहद प्यार करती है लेकिन जरुरत पड़ने पर उसे डांटती भी है और उसे गाइड भी करती है. तो आपको इस वेब शो में मां-बेटी के बीच का जो प्यारा सा बॉन्ड होता है उसकी झलक देखने को मिलेगी’.

अशनूर को द‍िया 'म‍िनी डेलनाज' का नाम  

अशनूर कौर के बारे में बात करते हुए डेलनाज ईरानी कहती हैं कि ‘मुझे अशनूर कौर के साथ काम करके इतना ज्यादा मजा आया है कि मैंने तो सेट पर उसे मिनी डेलनाज का नाम भी दे दिया था और मैं उसे सेट पर प्यार से मिनी डेलनाज ही बुलाती थी. मैंने अशनूर को ये बताया भी कि जब मैं स्कूल और कॉलेज में थी तो मैं बिलकुल अशनूर कौर के जैसे ही थी, दूसरा वो बहुत ही सुलझी हुई लड़की है और वो अपने से बड़ों की इज्जत करना अच्छे से जानती है'.

Advertisement

नए ड‍िज‍िटल प्लेटफॉर्म को म‍िले मौका: डेलनाज ईरानी 

डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW के बारे में बात करते हुए डेलनाज कहती हैं कि ‘मैं ये मानती हूं कि किसी शो के हिट होने में उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी अहम योगदान होता है लेकिन अगर ये सोचकर हम किसी नए डिजिटल प्लेटफॉर्म को मौका ही नहीं देंगे तो फिर वो आगे कैसे बढ़ेगा. मैं एक कलाकार हूं और मेरे लिए नया प्लेटफॉर्म और पुराना प्लेटफॉर्म कोई मायने नहीं रखता है, मैं सिर्फ मेरा रोल देखती हूं अगर मुझे मेरा रोल पसंद आता है तो फिर चाहे वो किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए हो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है ’.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement