Advertisement

देवोलीना की शहनवाज संग शादी, ट्रोल्स ने याद कराया आफताब, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनवाज संग शादी करके जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया है. वेडिंग पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि अगर चिराग लेकर भी ढूंढती, तो ऐसा पति नहीं मिलता. देवोलीना की तस्वीरें देखने के बाद कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं.

 देवोलीना भट्टाचार्जी, शहनवाज शेख देवोलीना भट्टाचार्जी, शहनवाज शेख
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

14 दिसंबर 2022 टेलीविजन की 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्जी की जिंदगी के लिये एक यादगार तारीख बन गई है. देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनवाज शेख से शादी करके अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है. शहनवाज एक जिम ट्रेनर हैं, जिनके साथ देवोलीना पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में थीं. शादी के बाद देवोलीना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से अपने पति का परिचय कराया. बस इसके बाद शुरू हो गई ट्रोल होने की कहानी. 
 
देवोलीना की खुशी के बीच आए ट्रोल 
देवोलीना भट्टाचार्जी, शहनवाज के साथ खुश हैं. वेडिंग पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि अगर चिराग लेकर भी ढूंढती, तो ऐसा पति नहीं मिलता. देवोलानी और शहनवाज की वेडिंग पिक्चर्स देखने के बाद कुछ लोग खुश नजर नहीं आए. इसलिये उन्हें धर्म के नाम पर भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. 

Advertisement

इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस की शादी पर कमेंट करते हुए उनकी तुलना श्रद्धा वालकर से कर डाली. हेटर्स ने इसे लव जिहाद’ से जोड़ते हुए कहा कि रेस्ट इन फ्रिज. यानी इस कमेंट का मतलब ये है कि कुछ बाद देवोलीना भी श्रद्धा की तरह फ्रिज में नजर आ सकती हैं. सीधे शब्दों में कहा जाए, तो शहनवाज भी देवोलीना का मर्डर कर सकते हैं. 

यूजर्स का भद्दा कमेंट देख कर देवोलीना अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्होंने जवाब देते हुए कहा, अरे कहीं आपको ही आपकी फ्यूचर वाइफ और बच्चे मिलकर फ्रिज में ना फिट कर दें. मुझे यकीन है आपको याद होगा ही ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है, लेकिन फिर भी आपको ऑल द बेस्ट. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इन्हें कोई हिंदू लड़का नहीं मिला क्या. 

Advertisement

क्या है श्रद्धा वालकर मर्डर केस?
कुछ वक्त पहले दिलवालों की दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला लिव-इन पार्टनर थे. श्रद्धा, आफताब से शादी करने की जिद कर रही थी. पर आफताब शादी नहीं करना चाहता था. श्रद्धा से परेशान होकर आफताब ने उसकी बॉडी के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए थे. जब इस खबर का खुलासा हुआ, तो हर तरफ हड़कंप मच गया. 

ये सच है कि दुनिया में आफताब जैसे लोग हैं. पर ये भी सच है कि दुनिया में हर कोई आफताब नहीं हो सकता. इसलिये देवोलीना और शहनवाज की जोड़ी की ऐसी तुलना निंदनीय है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement