Advertisement

सोशल मीडिया पर लव जिहाद के बहाने देवोलीना को ट्रोल्स कर रहे परेशान, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Devoleena Bhattacharjee ने जबसे अपने बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से शादी की है, तब से लगातार ट्रोल्स के निशाने पर होती हैं. अक्सर उन्हें लव जिहाद जैसे मुद्दों के बहाने परेशान किया जाता है.

देबोलीना देबोलीना
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

सोशल मीडिया पर देवोलीना भट्टाचार्य पिछले कुछ समय से लव जिहाद को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं. देवोलीना जिन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने चार साल के रिलेशनश‍िप के बाद बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख संग शादी की है. वो बताती हैं, शादी के बाद से ही उन्हें दोनों ही धर्म के लोग लगातार ट्रोल करते हैं.  

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान देवोलीना बताती हैं, मुझे नहीं पता कि लव जिहाद वाकई में है या नहीं. हालांकि जो न्यूज और सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की बातें सामने आई हैं, उसे हम इग्नोर भी तो नहीं कर सकते हैं न. हम सेक्यूलर हैं, हमें मिलकर रहना चाहिए ये बोलकर चीजों को दबाया नहीं जा सकता है. हां, मैं जानती हूं कि हम एक देश में को-एक्जिस्ट करते हैं. मेरा छोड़ें, मेरे कितने परिवार वाले हैं, जो इंटर रिलीजन शादी में हैं और बहुत अच्छे से भी रह रहे हैं. यहां लड़की मुस्लिम है, हिंदू लड़का है, वो अच्छे से रह रहा है. मैंने एक मुस्लिम लड़के से शादी की है.अभी तक कोई दिक्कत नहीं आई है. 

Advertisement

जो मुझे धर्म का ज्ञान देते हैं, उन्हें खुद नहीं पता
देवोलीना आगे कहती हैं, मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर जो मेरे शुभचिंतक होने का दावा करते हैं. वो नकली जोड़ा पहनकर धर्मरक्षक बने फिरते हैं. ये जो बार-बार मुझे लव जिहाद कहकर ट्रोल करते हैं, उनमें से सौ लोगों को भी कह दूं न कि तुम गीता का एक अध्याय ही पढ़कर सुना दो, तो बोलती बंद हो जाएगी. 

 

दोनों ही कम्यूनिटी के लोग करते हैं ट्रोल 

ट्रोलिंग के तहत आने वाले मैसेज पर देवोलीना कहती हैं, मेरी स्थिती तो सबसे ज्यादा बुरी है. मुझे तो दोनों ही कम्यूनिटी ट्रोल करती है. मेरी खुद की कम्यूनिटी इसलिए ट्रोल करती है क्योंकि मैंने मुस्लिम लड़के से शादी की है. वहीं शहनवाज की कम्यूनिटी वाले मुझे ट्रोल करते हैं कि जब मैं लव जिहाद पर बात करती हूं या मंदिर जाती हूं. इन सबसे मेरा यही कहना है कि यार ये मेरी जिंदगी है, मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं. मुझे मेरी जिंदगी चैन से जीने दें. मैं आपके पास आकर नहीं कह रही हूं कि आप इस तरीके से जियो, तो फिर मुझे ट्रोलिंग क्यों. मंदिर किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी तो है नहीं, जहां मैं जा नहीं सकती हूं. मुझे कहीं भी जाने से कोई रोक नहीं सकता है. 

Advertisement

क्या शहनवाज को पड़ता है फर्क?

क्या पति इस तरह की ट्रोलिंग से परेशान हो जाते हैं. इस सवाल के जवाब पर देवोलीना कहती हैं, शहनवाज सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं ही नहीं. उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता है कि मैं सोशल मीड‍िया पर क्या कर रही हूं. उन्हें अच्छे से पता है कि मुझे इन सब चीजों से डील करना आता है. यह कोई अफवाह भी चल रही थी कि सोशल मीडिया पर लव जिहाद ट्रोलिंग पर हमारे बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं, जबकि यह बात सरासर गलत है. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव है ही नहीं, इसलिए वो इन सब निगेटिविटी से दूर हैं. मैं खुश हूं कि उन्हें यह टॉक्सिक माहौल देखना नहीं पड़ता है. उसकी प्राथमिकता केवल मैं और उनका काम है. हमारे बीच कभी भी धर्म को लेकर ज्यादा बात ही नहीं हुई है. हां, अगर समाज में कुछ गलत हो रहा होता है, तो हम उस पर चर्चा जरूर करते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement