Advertisement

Devoleena-Vishal Singh Fake Engagement: देवोलीना भट्टाचार्जी की ऑनस्क्रीन देवर संग फेक सगाई पर मचा था बवाल, एक्ट्रेस ने दी सफाई

लोगों ने देवोलीना और विशाल की रोमांटिक फोटोज देखकर मान लिया था कि रियल में इन्होंने सगाई कर ली है. फैन्स ने बधाइयां भी देनी शुरू कर दी थी, लेकिन जब मामला हाथ से बाहर जाता नजर आया तो एक्ट्रेस ने सच्चाई बताते हुए क्लियर किया कि रियल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. दोनों का यह म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने का एक तरीका मात्र था.

देवोलीना-विशाल देवोलीना-विशाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • विशाल संग की थी देवोलीना ने फेक सगाई
  • एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
  • किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं देवोलीना

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को आखिरी बार 'बिग बॉस 15' में देखा गया था. देवोलीना के पैर में भी चोट लगी थी, जिसकी उन्होंने सर्जरी करा ली है. अब वह घर पर आराम कर रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि वह जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं. इसी बीच एक्ट्रेस की ऑनस्क्रीन देवर विशाल सिंह के साथ सगाई करने की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में इन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि यह प्रैंक उनके एक म्यूजिक एल्बम से जुड़ा था. दोनों ने कोई सगाई नहीं की है और ही रिलेशनशिप में हैं. अब एक इंटरव्यू में देवोलीना ने उनकी फेक सगाई पर आए लोगों के रिएक्शन पर खुलकर बात की है.

Advertisement

लोगों ने देवोलीना और विशाल की रोमांटिक फोटोज देखकर मान लिया था कि रियल में इन्होंने सगाई कर ली है. फैन्स ने बधाइयां भी देनी शुरू कर दी थी, लेकिन जब मामला हाथ से बाहर जाता नजर आया तो एक्ट्रेस ने सच्चाई बताते हुए क्लियर किया कि रियल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. दोनों का यह म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने का एक तरीका मात्र था. हालांकि, देवोलीना और विशाल को इसके लिए लोगों की काफी खरीखोटी भी सुननी पड़ी.

देवोलीना ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, "लोगों का इस तरह रिएक्शन देखकर हंसी आई और सोचा कि उन्होंने कितना आसानी से मान लिया कि मैंने और विशाल ने सगाई कर ली है. साथिया के समय से ही विशाल मेरा बेस्ट फ्रेंड रहा है और यह बात पूरी दुनिया को पता है. हम दोनों ने कोई सगाई नहीं की है. वह मेरा क्लोज फ्रेंड रहा है और लोगों को यह पता होना चाहिए कि मैं यह सब अपने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए कर रही थी. मुझे शॉक लगा और मैं सरप्राइज्ड भी हुई कि इतने सारे लोगों ने मुझे बधाई दी और उन्होंने यह मान लिया कि मेरी सगाई हो गई है. यहां तक कि कितने दोस्तों ने मुझे मैसेज कर बधाई दे डाली. कोई कैसे अंदाजा लगा सकता है?"

Advertisement

देवोलीना ने दी सफाई
देवोलीना ने आगे कहा कि सोशल मीडिया इसी तरह की फेक न्यूज से भरी है तो लोगों को समझना चाहिए कि ऐसा हम भी कर सकते होंगे. कई बार सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए इस तरह की मार्केटिंग ट्रिक्स अपनाते हैं. देवोलीना ने भी अपनाई. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने का यह सही तरीका लगा तो हमने किया. यह केवल एक मार्केटिंग तकनीक थी. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जो रियल लगे. सोशल मीडिया के अपने प्रोज और कॉन्स हैं. शायद हम कम से कम उन लोगों से तो बेहतर ही रहे हैं जो सोशल मीडिया पर हमेशा निगेटिविटी ही फैलाते नजर आते हैं. हम कुछ रोमांटिक पोस्ट किया जो सच नहीं था. कोई उन लोगों से जाकर क्यों सवाल नहीं पूछता है जो सोशल मीडिया पर इतनी निगेटिविटी फैलाते हैं. मुझे नहीं लगता कि मुझपर इस तरह सवाल उठाने सही हैं. वह एक प्रैंक था और लोगों ने उसे सच मान लिया. देवोलीना ने यह क्लियर कर दिया है कि वह विशाल सिंह के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. 

ऑनस्क्रीन देवर को डेट नहीं कर रहीं Devoleena Bhattacharjee, सगाई की फोटोज का जानें सच

अपने पार्टनर के बारे में देवोलीना शो में बात करती नजर आई थीं. इसपर सवाल किए जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने रिलेशनशिप के बारे में तब तक बात नहीं करूंगी जब तक वह फाइनल नहीं हो जाता. क्या प्वॉइंट है कि आप किसी का परिचय दें, उसके बारे में बताएं और फिर कुछ महीनों में ब्रेकअप हो जाए. मैं किसी के साथ हूं और आगे चीजें बढ़ाना चाहती हूं. मैं सीरियस हूं, लेकिन कुछ भी फाइनल होने से पहले मैं उस इंसान संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं करूंगी. मैं इस साल के अंत तक उनके बारे में बात कर पाऊंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement