Advertisement

BB15: Devoleena ने हाथ पर काटा, भड़के Abhijeet Bichukale ने मारने के लिए उठाया पत्थर, बोले- इसे एविक्ट करो

देवोलीना और बिचुकले के बीच दिखे इस एग्रेशन पर सलमान खान का वार देखने लायक होगा. कभी अच्छे दोस्त रहे ये दोनों अब जिस तरह से लड़ते नजर आ रहे हैं, उसने सभी का ध्यान खींचा है. अपकमिंग एपिसोड में टिकट टू फिनाले की जंग देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.

देवोलीना-अभिजीत बिचुकले देवोलीना-अभिजीत बिचुकले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • देवोलीना का दिखा एग्रेशन
  • अभिजीत ने की देवोलीना के एविक्शन की मांग
  • देवोलीना ने अभिजीत के हाथ पर काटा

बिग बॉस 15 में लगता है इस बार एग्रेशन के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. कोई लोहे के औजार से वार कर रहा,  कोई पूल में धकेल रहा तो कोई सामने वाले को उठाकर पटक रहा... इसे फेहरिस्त में अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. देवीलीना ने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले के हाथ पर दांतों से काट लिया.

Advertisement

तेजस्वी के आंसुओं पर राखी का हमला

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कैसे टिकट टू फिनाले रेस जंग का मैदान बन गई है. इस बाजी को जीतने के लिए घरवाले पूरा जोर लगा रहे हैं. प्रोमो वीडियो में घरवाले टिकट टू फिनाले जीतने के लिए हर हद पार करने पर उतारू हो चले हैं. बिचुकले टास्क के दौरान सभी की गेंद छीनते दिखे. पहले वे तेजस्वी प्रकाश की गेंद छीनते दिखे. जवाब में तेजस्वी ने बिचुलके के गेंद फेंककर मारी. बिचुकले की इस हरकत के बाद तेजस्वी रोने लगती हैं. राखी सावंत ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि वो क्यों सिम्पेथी कार्ड खेल रही हैं.

Naagin 6 Promo Out: सीजन 6 में 'राष्ट्रवादी' हुई नागिन, पड़ोसी देश के वायरस अटैक से देश को बचाएगी!
 

Advertisement

देवोलीना ने अभिजीत के हाथ पर काटा

इसके बाद अभिजीत देवोलीना से गेंद खींचते दिखे. जवाब में देवोलीना अभिजीत के हाथ में दांत से काट देती हैं. देवोलीना के इस एग्रेशन को देख बिचुकले काफी गुस्सा हो जाते हैं. बिचुकले ने देवोलीना के एविक्शन की डिमांड करते हुए कहा- इसने मुझे काटा है. ये बल का प्रयोग है. सीधा दरवाजा खोलो इसके लिए. इतना ही नहीं देवोलीना को मारने के लिए बिचुलके पत्थर उठाते दिखे. उन्होंने कहा- मैं पत्थर मारूंगा फिर. बिचुकले को रश्मि देसाई ऐसा करने से रोकती हैं.

Shaheer Sheikh के पिता वेंटीलेटर पर, कोरोना के लड़ रहे जंग, फैंस से बोले- दुआ करो
 

देवोलीना और बिचुकले के बीच दिखे इस एग्रेशन पर सलमान खान का वार देखने लायक होगा. कभी अच्छे दोस्त रहे ये दोनों अब जिस तरह से लड़ते नजर आ रहे हैं, उसने सभी का ध्यान खींचा है. अपकमिंग एपिसोड में टिकट टू फिनाले की जंग देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement