Advertisement

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट की बहन से हुई टीवी एक्टर ध्रुव भंडारी की शादी

'तेरे शहर में' के लीड एक्टर ध्रुव भंडारी और कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट ने शादी कर ली है. श्रुति फेमस कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट की बहन हैं.

ध्रुव भंडारी, श्रुति मर्चेंट ध्रुव भंडारी, श्रुति मर्चेंट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

'तेरे शहर में' के लीड एक्टर ध्रुव भंडारी और कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट ने शादी कर ली है. श्रुति फेमस कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट की बहन हैं.

ध्रुव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक चला. शादी में फैमिली और कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए. 19 जून को एंगेजमेंट हुई और 20 जून को शादी. 21 जून को हुई बीच पार्टी में हमने जमकर डांस किया.

Advertisement

श्रीदेवी की बेटी खुशी ने दिया इस शो का ऑडिशन, नहीं हो पाईं सेलेक्ट

श्रुति और ध्रुव की मुलाकात एक नाटक के दौरान हुई थी. उसके बाद दोनों के प्यार की कहानी शुरू हो गई. ध्रुव ने बताया कि मुझे उन्हें देखते ही प्यार हो गया था. हम दोनों में बहुत कुछ कॉमन हैं. हम एक ही कॉलेज से हैं लेकिन कभी मिले नहीं थे. दोनों चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement