
टीवी क्वीन एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 6 चर्चा में बना हुआ है. शो की स्टारकास्ट को फाइनल करने के लिए मेकर्स को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. खबरें थीं कि एकता कपूर ने 55 एक्टर्स के ऑडिशन लिए गए थे. तब जाकर कास्ट फाइनल हुई. इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने किया है.
55 एक्ट्रेसेज के ऑडिशन पर क्या बोलीं एकता कपूर?
मीडिया से बात करते हुए एकता कपूर ने कहा- एक्टर्स के ऑडिशन से ज्यादा हमारा फोकस सही कलाकारों के चुनाव पर था. इंडस्ट्री में बहुत सारा काम है, कई सारे एक्टर्स हैं जिन्हें आप चाहते हैं वेब सीरीज या फिल्में करने में बिजी हैं. तब आप नए चेहरों की तलाश करते हैं. लेकिन फिर सोचती शायद उनकी वो पर्सनैलिटी नहीं होगी या फिर वे ज्यादा ही यंग होंगे. इसलिए ऐसा प्रोसेस रहा जहां हमने कई सारे चेहरों को देखा लेकिन ये कहना गलत होगा कि मैंने 55 चेहरों का ऑडिशन लिया और मैंने 55 चेहरों को रिजेक्ट किया. एक स्पार्क था जो हम चाहते थे और वो हमें तब तक नहीं मिला था जब तक हमने तेजस्वी को नहीं पाया.
Janhvi Kapoor के हाथ में फिर लगी चोट, यूजर्स बोले- कहीं इसका घरवालों से झगड़ा तो नहीं
नागिन 6 में लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश को फाइनल किया गया है. तेजस्वी तब बिग बॉस हाउस में थीं. जब मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था. बीबी फिनाले के दिन तेजस्वी के नागिन होने का खुलासा हुआ था. तेजस्वी के अलावा महक चहल नागिन का रोल प्ले कर रही हैं. सीजन 6 को पहले से ग्रैंड और सक्सेसफुल बनाने की प्लानिंग है. लीड रोल में सिंबा नागपाल को कास्ट किया गया है.
Bhabiji Ghar Par Hai में अपने रोल से खुश नहीं Nehha Pendse, मेकर्स संग विवाद की वजह से छोड़ रहीं शो?
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं एकता कपूर?
नागिन सीजन 6 में कोरोना कनेक्शन दिखाया गया है. इसके लेकर मेकर्स और एकता कपूर को खूब ट्रोल किया जा रहा है. एकता कपूर ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पता था ऐसा होगा. लोग गाली देंगे. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. मैं बस ये दिखाना चाहती हूं कि पिछले दो सालों में लोगों ने कोरोना की वजह से क्या कुछ नहीं झेला है. मैं ट्रोलिंग के लिए तैयार थी. पिछले दो सालों से हम बदले हैं तो नागिन को भी बदलना ही था.