Advertisement

TMKOC: 'जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा', तारक मेहता... में नहीं लौटेंगी दिशा वकानी?

शैलेश लोढ़ा ने लिखा- 'जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा.' सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये बात असित मोदी पर बड़ा तंज है. क्योंकि बीते महीनों में कई एक्टर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ा है. जिसने भी शो छोड़ा है कोई लौट कर नहीं आया है. यूजर्स के मुताबिक, दिशा वकानी भी शो में नहीं लौटेंगी.

दिशा वकानी दिशा वकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

पिछले दिनों खबर आई थी कि सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दीवाली के आसपास दयाबेन की वापसी होने वाली है. इसी के साथ ये भी सुनने  में आया था कि मेकर्स ने फिर से दिशा वकानी को अप्रोच किया है. इस खबर में कितनी सच्चाई थी ये अभी तक मालूम नहीं पड़ा. मगर शो में तारक मेहता का रोल कर चुके शैलेश लोढ़ा की नई इंस्टा पोस्ट ने कुछ तो हिंट दिया है.

Advertisement

शैलेश लोढ़ा ने किसपर कसा तंज?

शैलेश लोढ़ा इंस्टा पर शायरी लिखते रहते हैं. उनके पोस्ट की लाइनों को फैंस असित मोदी पर सीधा कटाक्ष मानते हैं. हालांकि शैलेश ने कभी पोस्ट में खुलकर कुछ नहीं कहा, पर उनके cryptic पोस्ट देख फैंस एक्टर की बातों को समझने का दावा जरूर करते हैं. जानते हैं शैलेश लोढ़ा ने नई इंस्टा पोस्ट में ऐसा क्या लिखा है जिसे दिशा वकानी के शो में कभी न लौटने के तौर पर देखा जा रहा है. शैलेश लिखते हैं-
ये भी सुन लीजिये....

"औरों के हक़ का जोड़ा सब उसने
किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा,
इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी
जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा .

होगी दिशा वकानी की शो में वापसी?

इस शायरी की आखिरी लाइन ही है जो काफी कुछ बयां करती है, जहां एक्टर और कवि शैलेश ने कहा कि जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये बात असित मोदी पर बड़ा तंज है. क्योंकि बीते कुछ महीनों में कई एक्टर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ा है. जिसने भी शो छोड़ा है कोई लौट कर नहीं आया है. शैलेश भी शो छोड़ चुके हैं उनके भी वापस आने की अटकलें थीं. मगर शैलेश नहीं लौटे, उनकी जगह सचिन श्रॉफ को कास्ट किया गया. नए तारक मेहता तो शो में आ गए. अब लोगों को दयाबेन का इंतजार है.  यूजर्स शैलेश की पोस्ट से कंफर्म मान रहे हैं कि दिशा वकानी वापसी नहीं करने वाली हैं.

Advertisement

3 साल से ब्रेक पर दिशा वकानी

मालूम हो, दिशा वकानी पिछले 3 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं दिखी हैं. वे मैटरनिटी लीव पर गई थीं, फिर आज तक वापस नहीं लौटीं. पहले बच्चे की परवरिश के लिए शो से ब्रेक पर गईं दिशा वकानी अब दूसरे बच्चे की मां बन चुकी हैं. आज भी फैंस उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं. असित मोदी कभी कहते हैं दिशा वकानी आएंगी तो बेस्ट होगा. फिर कभी कहते हैं कि हम नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं.

आपको क्या लगता है शैलेश लोढ़ा ने किस पर कमेंट किया है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement