Advertisement

रेड थाई-हाई स्लिट ड्रेस में इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur, सिजलिंग लुक पर फैंस हुए फिदा

इंटरनेट सेंसेशन अवनीत कौर ने रेड कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस में अपनी सुपर गॉर्जियस फोटोज शेयर की हैं. नए फोटोज में अवनीत का लुक और उनका स्टाइल स्टेटमेंट किसी को भी दीवाना कर सकता है.

 अवनीत कौर अवनीत कौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • अवनीत कौर की नई फोटोज ने बढ़ाया टेम्प्रेचर
  • सोशल मीडिया पर छाईं एक्ट्रेस की ग्लैमरस फोटोज

'अलादीन' फेम एक्ट्रेस अवनीत कौर मोस्ट स्टाइलिश और फैशनेबल डिजिटल डीवाज में शुमार की जाती हैं. इंटरनेट सेंसेशन अवनीत कौर के सुपर सिजलिंग लुक्स इंस्टाग्राम पर छाए रहते हैं. यूथ के बीच एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अवनीत के हर पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

रेड ड्रेस में छाया अवनीत का लुक
'अलादीन' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर आज इंटरनेट की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं. अवनीत का सुपर ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को दीवाना कर देता है. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने रेड सेक्सी ड्रेस में अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं. अवनीत को रेड बोल्ड ड्रेस में देखकर फैंस उनपर फिदा हो रहे हैं. 

Advertisement

Nora Fatehi करेंगी 'डांस दीवाने जूनियर' को जज? शो में लगाएंगी किलर डांस मूव्स और ग्लैमर का तड़का

Kangana Ranaut के नए 'कैदी' बने Ali Merchant, लॉक अप में एक्स हसबैंड की एंट्री से Sara Khan के गेम पर पड़ेगा फर्क! 

थाई-हाई स्लिट में ड्रेस में अवनीत लगीं स्टनिंग

फोटोशूट की नई तस्वीरों में अवनीत कौर हल्टर नेक स्टाइल की रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. अवनीत की ड्रेस के फ्रंट पर कटआउट डिजाइन उनके आउटफिट को बोल्ड लुक दे रहा है. रेड ड्रेस संग रेड लिपस्टिक लगाकर अवनीत ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. आईलाइनर, मस्कारा और ब्लशर की मदद से एक्ट्रेस ने अपने मेकअप लुक को खास बनाया है. 

अवनीत रेड ड्रेस लुक में डीवा लग रही हैं. इस लुक में एक्ट्रेस ने अपने कई सारे फोटोज शेयर किए हैं. हर फोटो में एक्ट्रेस का किलर लुक और इंटेंस एक्सप्रेशंस किसी की भी धड़कनों को तेज कर सकते हैं. 

Advertisement

 

अवनीत के गॉर्जियस लुक पर फिदा हुए फैंस 
अवनीत वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक तक, हर अवतार में कमाल लगती हैं. टीवी सीरियल्स के अलावा एक्ट्रेस कई पॉपुलर म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के रील्स वीडियो वायरल रहते हैं. अब रेड ड्रेस में अवनीत के नए लुक ने फैंस को एक बार फिर से क्रेजी कर दिया है. फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. हम तो यही कहेंगे कि अवनीत आप इस लुक में कहर ढा रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement