
टीवी इंडस्ट्री के आइकॉनिक किरदारों में से एक जेठालाल का रोल प्ले कर रहे दिलीप जोशी का आज जन्मदिन है. दिलीप देर शाम फोन उठाते हुए कहते हैं, लगातार फोन आए जा रहे हैं. मैं तो कॉल्स पर लगा हुआ हूं. फिलहाल तो घर ही बर्थडे सेलिब्रेट किया है. दोस्तों ने भी फोन पर बधाई दी है. बहुत ही सादे तरीके से परिवार संग बर्थडे मना रहा हूं. वहीं फैंस के कॉमेंट व मेसेज को देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उनके प्यार को मैं बयां नहीं कर सकता हूं. वे अपना वक्त निकालकर मेरी पेटिंग्स बनाते हैं, कविताएं लिखते हैं. सबको व्यक्तिगत रूप से थैंक्स तो नहीं कह सकता, इसलिए मैं आजतक के जरिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा.
शो वापस से नंबर वन हो गया, इससे बेहतर गिफ्ट नहीं मिल सकता
अपने बेस्ट बर्थडे गिफ्ट पर दिलीप कहते हैं, मेरे लिए गिफ्ट यही था कि तारक मेहता नंबर वन पर आ गया. आज तेरह साल हो गए हैं फिर भी शो लोगों का फेवरेट है. बस मुझे तो इसे नंबर वन देखकर बर्थडे गिफ्ट मिल गया है. जिसके लिए मैं भगवान और फैंस का शुक्रगुजार हूं.फैंस की दीवानगी तो मैंने देखी ही है. बहुत साल पहले दो बच्चे घर से भागकर यहां आ गए थे ताकि मुझसे मिल सके. ऊपरवाले की मेहरबानी है कि वे पुलिस को मिल गए और उन्हें सही सलामत वापस भेज भी दिया गया. यह वाकई में डरावनी चीज थी, मैं चाहूंगा कि छोटे बच्चे ऐसा बिलकुल न करें.
खुद के मीम्स को इंजॉय करता हूं
मुझे पूरी जानकारी है कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम के मीम्स खूब चलते हैं. मेरे दोस्त भी वो मुझे भेजते रहते हैं. जब मैंने मोनालिसा की तस्वीर में जेठालाल के फेस को क्रॉप पाया था, वो मेरे लिए काफी मजेदार था. ऐसा सोचना और उसे क्रिएटिवली परोसना, ये भी अपने आपमें एक टैलेंट है. जेठालाल की ऑनस्क्रीन क्रश बबीता जी के बर्थडे विश पर जब उनसे सवाल किया गया, तो दिलीप कहते हैं, नहीं अभी तक उनका कॉल नहीं आया है.
तीस साल के स्ट्रगल के बाद पाया यह मुकाम
लोगों को बस मेरे सक्सेस का ही पता है लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं है कि यहां तक जो पहुंचने की जर्नी है वो कितनी कठिन रही है. वो कहते हैं न, तप-तप कर सोना बना हूं. मैंने करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की थी. कई छोटे-मोटे रोल किए. लगभग तीस साल के बाद मुझे जेठालाल जैसा किरदार मिला. जब मैंने तारक मेहता साइन की, तो उस वक्त 44 साल का था. आज भी सपना सा लगता है कि सफर के इस पड़ाव में उपलब्धि मिली है.
शूटिंग को मिस करता हूं
वहीं शूटिंग की शुरू होने पर दिलीप कहते हैं, मैं तो यही कहूंगा कि जान है, तो जहान है. अगर आप स्वस्थ्य ही नहीं रहेंगे तो काम क्या कर पाएंगे. इसलिए पहले इस कोरोना के वायरस को खत्म होने दें आगे जब लॉकडाउन खुलता है, तो इसकी शुरूआत हो ही जाएगी. मैं खुद शूटिंग को मिस कर रहा हूं और उम्मीद है, हम जल्द ही सेट पर वापस लौटेंगे.