
टीवी एक्टर्स की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शायद फिल्म एक्टर्स से भी ज्यादा. इनमें से एक हैं दिलीप जोशी, जिन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के किरदार को काफी पसंद किया गया है. आज भी किया जा रहा है. लेकिन जब बात आती है प्राइवेट लाइफ की तो यह थोड़ा पर्सनल रखना पसंद करते हैं. दिलीप जल्दी से किसी के साथ अपनी लाइफ शेयर नहीं करते हैं. दिलीप जोशी को कई फैन्स हैं जो उनके लाइफस्टाइल से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर जानना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार इन्हें लेकर फेक न्यूज भी सामने आई है, जिसके बाद दिलीप ने आगे आकर उन पर समय रहते सफाई दी है.
एक बार दिलीप जोशी के लिए अफवाह उड़ी थी कि वह आलीशान बंगले में रहते हैं. इस घर के अंदर एक बड़ा सा स्विमिंग पूल है. इस खबर पर खुद दिलीप जोशी ने आगे आकर बयान दिया था और कहा था कि अगर ऐसा है तो जिन लोगों ने यह अफवाह उड़ाई है, वह उन्हें दिखाएं. साल 2018 में दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर सफाई दी थी.
दिलीप ने कही थी यह बात
दिलीप जोशी ने नेशन नेक्स्ट संग छोटी सी बातचीत में कहा था कि यह खबरें पूरी तरह से फेक हैं, इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं छिपी है. मेरे जो निजी दोस्त हैं, वे भी मानने लगे हैं कि और पूछ रहे हैं कि यह कौन-सा घर है भाई? हमको भी दिखाओ. मैंने बोला- मुझे भी देखना है, अगर कहीं मिले तो.
जब घर छोड़कर जेठालाल से मिलने पहुंचे बच्चे, देखकर डर गए थे दिलीप जोशी
बता दें कि दिलीप जोशी टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं. दिलीप जोशी ने अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों का दिल जीता है. एक्टर ने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह कई सारे टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें सबसे ज्यादा सफलता कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाकर मिली है. घर-घर में इन्हें इसी किरदार से जाना जाता है.