शैलेश लोढ़ा के तारक मेहता क्विट करने पर दिलीप जोशी ने किया रिएक्ट, बोले- वो आ सकते हैं वापस

पिछले महीने खबर आई थी कि शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कह रहे हैं, क्योंकि वह अब लाइफ में कुछ नई चीजों पर फोकस करना चाहते हैं. साथ ही प्रोड्यूसर्स के साथ शैलेश लोढ़ा की ट्यूनिंग नहीं बैठ पा रही थी.

Advertisement
दिलीप जोशी, शैलेश लोढ़ा दिलीप जोशी, शैलेश लोढ़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • जेठालाल ने किया शैलेश के शो छोड़ने पर रिएक्ट
  • शैलेश लेकर आ रहे 'वाह भाई वाह'

शैलेश लोढ़ा आजकल अपने नए शो 'वाह भाई वाह' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. कुछ समय पहले ही इन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो क्विट किया है. इस सिटकॉम को शैलेश लोढ़ा ने जबसे अलविदा कहा है, फैन्स में हलचल नची हुई है. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर अचानक से ऐसा क्या हुआ जो शैलेश लोढ़ा ने 13 साल बाद शो छोड़ दिया. फैन्स काफी अपसेट हैं. अब शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि शैलेश लोढ़ा शो में वापसी भी कर सकते हैं. 

Advertisement

जेठालाल ने किया रिएक्ट
ई-टाइम्स संग बातचीत में दिलीप जोशी ने कहा कि मैं हमेशा से ही कहता आया हूं कि बदलाव जरूरी होता है. थोड़ी मुश्किल तो होती है जब कोई शो छोड़ता है, क्योंकि आपकी एक रिदम सेट होती है अपने को-स्टार्स के साथ. लेकिन कभी मना नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है कि शैलेश भाई आ भी सकते हैं वापस. 

TMKOC: Shailesh Lodha ने क्यों छोड़ा तारक मेहता शो? एक्टर ने किया रिएक्ट

असित कुमार मोदी ने शो के इतने लंबे समय से सक्सेसफुल चलने पर भी खुलकर बात की. दिलीप जोशी ने कहा, "भगवान हम सभी पर मेहरबान हैं कि लोग हमें इतना पसंद करते हैं और इतने सालों से हमें देखते आ रहे हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शोज और फिल्में आती हैं और चली जाती हैं. लेकिन हम सभी को यह प्रयास करते रहना होता है कि कोई भी चीज लंबी चले. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. हमारे शो ने यह रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 14 सालों से यह सक्सेसफुल चल रहा है. यह केवल भगवान की बदौलत ही हो पाया है."

Advertisement

तारक मेहता छोड़ने के बाद Shailesh Lodha का नया शो, आप भी कहेंगे 'वाह भाई वाह'

पिछले महीने खबर आई थी कि शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कह रहे हैं, क्योंकि वह अब लाइफ में कुछ नई चीजों पर फोकस करना चाहते हैं. साथ ही प्रोड्यूसर्स के साथ शैलेश लोढ़ा की ट्यूनिंग नहीं बैठ पा रही थी. कॉन्ट्रैक्ट में कोई समस्या आ रही थी. ऐसे में एक्टर ने शो को अलविदा कहना ठीक समझा. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं, शैलेश लोढ़ा उन एक्टर्स का भी फोन अटेंड नहीं कर रहे जो उन्हें शो में वापस आने के लिए मना रहे हैं. शो के प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच मध्यसता कर रहे हैं. अब जिस तरह से शैलेश लोढ़ा शो की टीम और प्रोड्यूसर से दूरी बनाते दिखे हैं, उससे तो यही लगता है कि वह तारक मेहता में अब वापसी नहीं करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement