Advertisement

Deepika Kakar Pregnancy: दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, जल्द घर में गूंजेंगी किलकारियां

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ बैठे हैं. दोनों के सिर पर कैप हैं, जिनपर मॉम और डैड लिखा है. 

शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

काफी समय से टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आ रही थीं. माना जा रहा था कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और अपने बेबी बंप को छुपा रही हैं. अब दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ बैठे हैं. दोनों के सिर पर कैप हैं, जिनपर मॉम और डैड लिखा है. 

Advertisement

दीपिका-शोएब ने किया ऐलान

शोएब इब्राहिम ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी के साथ ये खबर अपने दिल में खुशी, शुक्र, उत्साह और थोड़ी नर्वसनेस के साथ शेयर कर रहे हैं. हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत फेज है. हां, हम जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. जल्द हम मां-बाप बनेंगे. हमारे बच्चे के लिए आपके ढेर सारे प्यार और दुआ की जरूरत है.'

शोएब और दीपिका की इस खुशखबरी ने फैंस का दिन बना दिया है. काफी समय से कहा जा रहा था कि दीपिका जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. लेकिन कपल ने इस बात पर चुप्पी साधी हुई थी. दीपिका के वीडियो और फोटोज में फैंस ने बेबी बंप भी स्पॉट किया था, फिर भी कपल ने इस बारे में बात नहीं की. अब दोनों ने ऑफिशियली पेरेंट्स बनने का ऐलान करके फैंस का दिल खुश कर दिया है.

Advertisement

फैंस की खुशी का नहीं ठिकाना

यूजर्स कपल के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बहुत मुबारक मम्मी-पापा को.' एक और ने लिखा, 'माशाअल्लाह बधाई हो.' एक और ने लिखा, 'वाह! क्या खबर सुनाई है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड, क्या खुशखबरी दी है. आप दोनों को दिल से मुबारक. अल्लाह नन्हीं सी जान को बहुत खुशियां से नवाजें, और मैं दुआ करती हूं कि उसका स्वास्थ्य अच्छा रहे.'

सीरियल के दौरान हुई थी मुलाकात

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में गांव में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार के साथ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. सीरियल 'ससुराल सिमर का' में काम करने के दौरान कपल की मुलाकात एक दूसरे से हुई थी और फिर वो एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. अब दोनों मिलकर यूट्यूब पर ब्लॉग भी बनाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement