
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही छोटे पर्दे पर फिर दिखाई देंगी. वो शो ससुराल सिमर का में नजर आएंगी. दूसरी तरफ वो पिछले कई दिनों से अपने घर को नया लुक देने में लगी थीं. दीपिका और शोएब इब्राहिम ने अपने घर को रेनोवेट कराया है. रिनोवेशन के बाद उनका घर काफी क्लासी लुक दे रहा है. घर को दीपिका ने खुद डिजाइन किया है और हर छोटी-छोटी चीज का ख्याल रखा है. डायनिंग टेबल से लेकर स्टाइलिश सीलिंग फैन तक सबकुछ शानदार है.
दीपिका की सास ने भी अब उनके घर के नए लुक को देख रिएक्ट किया है. शोएब ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां घर देख अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं.
क्या बोलीं दीपिका कक्कड़ की सास?
घर देखने के बाद दीपिका की सास बोलीं- 'माशाल्लाह, बहुत अच्छा लग रहा है. मेरा हमेशा रहता है कि शोएब-दीपिका के यहां कोई भी नई चीज होती है तो मैं कहती हूं कि आराम से देखूंगी, तो आज अब मैं घर देखने आई हूं. मैं क्या बोलूं जितनी भी तारीफ करूं कम है. ये बहुत सुंदर लग रहा. मैंने ऐसे बंगले में भी नहीं देखा जैसा यहां देखा. जब बच्चे कुछ करते हैं तो मां का दिल तो खुश होता ही है.'
'बहुत मेहनत से बनाया है. घर बिल्कुल बदल गया है. अल्लाह ऐसे ही नसीब करे. बहुत खुशी हो रही है, दिल से.
दीपिका की मैं हर चीज में तारीफ करती हूं, खाने बनाने में, कपड़ों में, घर-गृहस्थी संभालने में आज मुझे पता चला कि दीपिका ये सब कर लेती है. घर का नया लुक देने में बहुत दिमाग लगाया. मुझे बच्चों पर नाज है.'