Advertisement

दुश्मनी भूलकर क्या साथ काम करेंगे दीप‍िका-रोमिल चौधरी?

ब‍िग बॉस 12 में कई जोड‍ियां बनी तो कई ब‍िगड़ी भी, लेकिन शो के खत्म होने के बाद घर के बाहर आने पर सभी घरवालों ने श‍िकवे भुलाकर साथ पार्टी की. इनमें से दीप‍िका कक्कड़ इब्राह‍िम और रोमिल ऐसे ब‍िग बॉस 12 के सदस्य थे जो घर के अंदर भी एक-दूसरे के दुश्मन थे और घर से बाहर आने के बाद भी इनकी दुश्मनी जारी रही.

दीप‍िका इब्राह‍िम कक्कड़- रोमिल चौधरी दीप‍िका इब्राह‍िम कक्कड़- रोमिल चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

ब‍िग बॉस 12 में कई जोड‍ियां बनी तो कई ब‍िगड़ी भी, लेकिन शो के खत्म होने के बाद घर के बाहर आने पर सभी घरवालों ने श‍िकवे भुलाकर साथ पार्टी की. इनमें से दीप‍िका कक्कड़ इब्राह‍िम और रोमिल ऐसे ब‍िग बॉस 12 के सदस्य थे जो घर के अंदर भी एक-दूसरे के दुश्मन थे और घर से बाहर आने के बाद भी इनकी दुश्मनी जारी रही. अब खबरें आ रही हैं कि दीप‍िका और रोमिल चौधरी एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं.

Advertisement

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक दीप‍िका कक्कड़ इब्राह‍िम ने ब‍िग बॉस 12 के बाद करण ग्रोवर संग एक प्रोजेक्ट साइन किया है. इस प्रोजेक्ट को संदीप स‍िकंदर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन पानी पुरी बताया जा रहा है. इसी प्रोजेक्ट में रोमिल चौधरी के काम करने की बात चल रही है. अगर रोमिल इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए हां कर देते हैं तो देखने वाली बात ये होगी कि दीप‍िका और रोमिल साथ काम करते हुए अपनी दुश्मनी भूल पाते हैं या नहीं.

पानी पुरी प्रोजेक्ट एक लव स्टोरी है. ये ऐसे दो प्यार करने वालों की कहानी है जो प्यार को दूसरा मौका देना चाहते हैं. दीप‍िका इस प्रोजेक्ट में नए अवतार में नजर आने वाली हैं. उनका किरदार दीप‍िका के ह‍िट शो ससुराल स‍िमर का से अलग होना चाह‍िए.

Advertisement

बता दें ब‍िग बॉस 12 के घर में एक टास्क के दौरान किए गए रोमिल चौधरी के मजाक पर दीप‍िका नाराज हो गई थीं. उनका कहना था क‍ि पर्सनल लाइफ पर रोमिल ने प्लान‍िंग करके मजाक किया है. इस बात पर रोमिल ने दीप‍िका से कई बार माफी भी मांगी थी. लेकिन माफ करना तो दूर, दीप‍िका ने शो से बाहर आने के बाद भी यही कहा था कि वो रोमिल चौधरी से लाइफ में कभी मिलना नहीं चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement