Advertisement

जब हवा में अटके दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम, एक्ट्रेस ने बताया डरा देने वाला एक्सपीरियंस

यह घटना दीपिका और शोएब के पिछले हॉलीवडे की है. जब स्काई साइकिलिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दीपिका रोने-चिल्लाने लगी थीं और फिर उन्हें रिजॉर्ट के स्टाफ ने आकर बचाया था. इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने वेकेशन पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच जब शोएब दीपिका से साइकल राइड के लिए बोलते हैं तो उन्हें पुराना वाकया याद आ जाता है. 

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

सुसराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम टीवी फेवरेट कपल्स में से हैं. शोएब और दीपिका अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिसपर वह अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते हैं. अब अपने नए वीडियो में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बताया था कि कैसे स्काई साइकलिंग करते हुए उन्हें डरावना अनुभव हुआ. 

स्काई साइकिलिंग करते हुए शोएब-दीपिका संग हुआ ये 

Advertisement

यह घटना दीपिका और शोएब के पिछले हॉलीवडे की है. जब स्काई साइकिलिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दीपिका रोने-चिल्लाने लगी थीं और फिर उन्हें रिजॉर्ट के स्टाफ ने आकर बचाया था. इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने वेकेशन पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच जब शोएब दीपिका से साइकल राइड के लिए बोलते हैं तो उन्हें पुराना वाकया याद आ जाता है. 

असल में स्काई साइकिलिंग करते हुए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की साइकिल बीच में ही अटक गई थी और जिस वायर पर वो चल रही थी उससे उतर गई थी. शोएब और दीपिका ने हार्नेस पहने हुए थे, लेकिन फिर भी वह दोनों डर गए थे. शोएब, दीपिका के लिए कहते हैं - 'इनकी तो इतनी हालत खराब हो गई थी कि यह चिल्लाने लगी थीं, रोनी लगी थीं.'

Advertisement

ड्रग्स केस में फंसे सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, शादी का हवाला देकर मांगी जमानत

इतना डर गई थीं दीपिका

शोएब आगे कहते हैं - 'यहां का स्टाफ बहुत अच्छा है. उन्होंने आकर हमें बचाया और सुरक्षित रूप से निकाल लिया था. उसके बाद इसने बोला कि आज के बाद मैं यहां पर कोई राइड नहीं करूंगी.' दीपिका कक्कड़ इस घटना से इतना डर गई थीं कि शोएब संग नॉर्मल साइकल चलाने में भी कतरा रही थीं. दीपिका ने कहा, मैं उस दिन बोल भी रही थी कि मुझे नहीं करना है. शोएब, मुझे डर लग रहा है. (इन्होंने कहा) अरे दीपी कुछ नहीं होगा.'

बता दें कि इन दिनों दीपिका कक्कड़ ससुराल सिमर का 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने इसी शो के पहले सीजन से पहचान मिली थी.ससुराल सिमर का में ही दीपिका की मुलाकात शोएब इब्राहिम से भी हुई थी. कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के बाद दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस में भी देखा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement