Advertisement

शादी के बाद टीवी शो की तैयारी में दिशा परमार, क्या ससुरालवाले होंगे खुश? एक्ट्रेस ने बताया

दिशा परमार इन दिनों अपने नए शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 को लेकर चर्चा में हैं. दिशा ने आजतक से बातकर इन खबरों पर रियेक्ट किया है. साथ ही दिशा अपने फ्यूचर प्लानिंग्स और शादी के एक्सपीरियंस पर बातचीत करती हैं.

दिशा परमार दिशा परमार
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • बड़े अच्छे लगते हैं, शो से जुड़ने पर बोलीं दिशा
  • शादी के बाद यह बदलाव आया है दिशा की जिंदगी में
  • अपने नए परिवार को पाकर खुश हैं

दिशा परमार को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि वे जल्द ही अपने पहले को-स्टार नकुल मेहता संग स्क्रीन स्पेस शेयर करतीं नजर आने वाली हैं. खबर यह है कि दिशा ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए हामी भर दी है. 

बता दें, दिशा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत प्यार का दर्द है शो से की थी. जिसमें दिशा और नकुल की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. ऐसे में 8 साल बाद छोटे पर्दे पर यह जोड़ी वापसी करने जा रही है. 

Advertisement

इंडियन आइडल 12 पर चढ़ा 'बचपन का प्यार' फीवर, सेट पर दिखा ये नन्हा मेहमान

 

कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी

आजतक से खास बातचीत के दौरान जब हमने दिशा से इस शो के बारे में पूछा, तो उनका कहना था, फिलहाल मैं इस पर कुछ भी कमेंट नहीं कर सकती हूं. अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी तो सिर्फ बातें हीं चल रही है. कुछ भी ऑफिसियल होता है, तो पक्का अनाउंस करूंगी. 

कोरोना से लंबी जंग लड़ने के बाद शूट पर लौटे अनिरुद्ध, अक्षय संग बेलबॉटम में आएंगे नजर

शो करती हूं, तो मुझसे ज्यादा ससुराल वालों को होगी खुशी 

क्या शादी के बाद काम के तरीकेकार में कुछ बदलाव आने वाला है. इसके जवाब में दिशा कहती हैं, देखिए, थोड़े बहुत बदलाव तो होते ही हैं. जाहिर है अब आपका घर बदल गया है और एक अलग परिवार में शिफ्ट हो चुके हो. यह बदलाव तो नॉर्मल ही है. वैसे कुछ मेजर बदलाव महसूस नहीं किया कि जिससे झटका लगे. मुझे नहीं लगता कि राहुल और उनके परिवार वाले मुझे बदलने को कहेंगे. अगर मैं कोई शो करती भी हूं, तो मुझसे ज्यादा खुशी राहुल और परिवार वालों को होगी. मैं और राहुल भी यही बात कर करके हंस रहे थे कि शादी से पहले हमें लोग डरा रहे थे कि लाइफ बदल जाएगी, ये हो जाएगा वो हो जाएगा. लेकिन हमने कोई बदलाव महसूस नहीं किया है. बस यही बदलाव है कि अब राहुल मुझे घर पर ड्रॉप नहीं करेगा क्योंकि मैं अब उसी के घर पर रही हूं. मैं तो लोगों को सुझाव दूंगी कि जल्दी शादी कर लें. 

Advertisement

खुशनसीब हूं कि राहुल क्रिएटिव फील्ड से है

मैं खुशनसीब हूं कि मेरा पार्टनर क्रिएटिव फील्ड से है. यह मेरे लिए मददगार साबित होगा. फ्यूचर में अगर हम अपने कामों में व्यस्त होंगे, तो कंपलेन ज्यादा नहीं कर पाएंगे क्योंकि हम दोनों की पता है कि यह फील्ड कितना डिमांडिंग हैं. टाइम की कोई बंदिश नहीं होती. रेग्यूलर प्रफोशनल वालों को समझाना मुश्किल हो सकता है. हां, एक नुकसान यही है कि काम के कमिटमेंट की वजह से कई बार मुलाकात नहीं हो पाती है. मैंने कभी ओवरटाइम नहीं किया है. मैं हमेशा अपने टाइमिंग और शिफ्ट को लेकर स्ट्रीक्ट रही हूं. मैं हमेशा हॉलीडेज लेती हूं और हर मौके पर छुट्टी ली है. अब शादी के बाद भी इनपर ज्यादा फोकस करने वाली हूं. मेरा रूटीन सेट है और बदलने की जरूरत नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement