Advertisement

समंदर किनारे पिंक मोनोकनी में Disha Parmar ने ढाया कहर, फैंस बोले- वाह

कुछ वक्त पहले ही सिंगर राहुल वैद्य ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ समय में लोग न्यूड पोस्ट करेंगे. इस पोस्ट में उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी वाइफ दिशा ने उन्हें एक लड़की की न्यूड फोटो भेजी थी.

दिशा परमार दिशा परमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • टीवी का बहू का सिजलिंग रूप
  • दिशा को देख कर दिल हारे लोग

टेलीविजन पर हमेशा साड़ी, सूट और गहनों से लदी रहने वाली एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में ग्लैमरस होती हैं. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) शो की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार भी इन चंद एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अब तक हमने शो में दिशा परमार (Disha Parmar) का सीधी-साधी और सिंपल सी बहुरानी वाला रूप देखा है. पर असल में वो काफी ग्लैमरस हैं. इसका सबूत आपको उनकी लेटेस्ट पोस्ट में मिल जायेगा.  

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस का सिजलिंग रूप
दिशा परमार काम से वक्त निकालकर अकसर ही ट्रैवल करती दिखती हैं. एक बार फिर दिशा अपने पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय करने पहुंच गई हैं. मालदीव में समंदर किनारे दिशा का कतई बोल्ड अवतार देखने को मिला. पिंक कलर की मोनोकनी में दिशा परमार उनके फैंस पर बिजलियां गिराती दिखीं. या यूं कहें कि उन्होंने अपने इस अंदाज से लोगों के दिल किल कर दिये हैं. 

 

मोनोकनी में दिशा के जलवे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ में कहानियां लिखता दिख रहा है. कई लोग तो ऐसे भी होंगे जो उन्हें देख कर निशब्द हो गये होंगे. है ना? खैर, कोई बात नहीं. बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. वैसे दिशा का ये अवतार सिर्फ और सिर्फ राहुल वैद्य के साथ ही देखने को मिलता है. इससे पहले भी उन्हें हनीमून पर ऐसे रूप में देखा गया था.  

Advertisement

राहुल ने उर्फी के कपड़ों पर किया था कमेंट 
कुछ वक्त पहले ही सिंगर राहुल वैद्य ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ समय बाद लोग न्यूड पोस्ट करेंगे. इस पोस्ट में उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी वाइफ दिशा ने उन्हें एक लड़की की न्यूड फोटो भेजी थी. राहुल के इस कमेंट का उर्फी ने जवाब भी दिया था. वैसे लगता है कि उर्फी ने अब तक दिशा का सिलजिंग वीडियो नहीं देखा है. वरना कुछ कहे बिना नहीं रह पातीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement