Advertisement

दया को आई जेठालाल की याद, कहा- मिस करती हूं

दिशा वकानी ने अपने ऑनस्क्रीन पति जेठालाल यानी दिलीप जोशी को जन्मदिन पर बधाई दी और साथ की एक फोटो भी शेयर की.

दिलीप जोशी और दिशा वकानी दिलीप जोशी और दिशा वकानी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

सब टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर टीवी शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की प्रमुख किरदार दयाबेन यानी दिशा वकानी काफी समय से शो के बाहर हैं. शो के बाकी कलाकार और दर्शकों को उनकी कमी महसूस हो रही है. उधर दयाबेन का हाल भी कुछ ऐसा ही है. उनके ऑनस्क्रीन पति जेठालाल यानी दिलीप जोशी के जन्मदिन पर दिशा ने यह जानकारी साझा की.

Advertisement

दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम आइडी पर दिलीप जोशी को उनके जन्मदिन के मौके पर विश करते हुए एक फोटो शेयर की और साथ में इमोशनल कैप्शन भी लिखा.

दिशा ने लिखा ''मेरे सबसे पसंदीदा को-एक्टर और सबसे सहज शख्सियत दिलीप जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आपके साथ अभिनय करने की और काम करते वक्त मस्ती करने की कमी महसूस कर रही हूं. मैं दुआ करती हूं कि आपका जीवन ढेर सारे प्यार और खुशियों से भरा रहे.''

इश्कबाज की TRP लिस्ट में एंट्री, ये सीरियल रहा नंबर 1 पर

बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने में दिशा ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद से वह ब्रेक पर हैं. इस साल मार्च से उनके वापस आने की खबर थी पर अभी तक शो में उनकी वापसी नहीं हुई है.

Advertisement

TRP: बेपनाह की टॉप 10 में एंट्री, ये शो रहा नम्बर 1 पर

शो के जरिए देशभर में पॉपुलर हो चुकीं दयाबेन के जाने से शो की टीआरपी में भी गिरावट दर्ज की गई है. उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और अंदाज से वो शो के हर एपिसोड में जान फूंक देती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement