Advertisement

बिग बॉस जीतकर भी दर्द में थीं दिव्या अग्रवाल, बोलीं- 'लोग चिढ़ाते थे तुझे नहीं बुलाया' 

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि Big Boss OTT का पहला सीजन जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल चैनल पर आने वाले बिग बॉस में नजर आएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दिव्या को शो से क्यों बाहर रखा गया? शो जीतकर भी क्यों हारा हुआ जताया गया?

दिव्या अग्रवाल दिव्या अग्रवाल
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल को ऐसी उम्मीद थी कि वो बिग बॉस शो में जाकर भी अपनी टैलेंट का परचम लहराएंगी. दिव्या उस वक्त शॉक्ड थीं, जब जीतने के बाद भी उन्हें चैनल की तरफ से कोई कॉल नहीं आया था. ओटीटी और टीवी में आखिर क्या डिफरेंस होता है, खुद बता रही हैं दिव्या.

बिग बॉस के स्टेज पर हुई थी बेईज्जती 
बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि दिव्या शायद बिग बॉस में नजर आएं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसके जवाब में दिव्या कहती हैं, मुझे समझ नहीं आता है. मैं इसका क्या जवाब दूं. मुझे याद है बिग बॉस के स्टेज पर लोगों ने मेरी बेईज्जती भी की थी, बार-बार चिढ़ा भी रहे थे कि तू नहीं आई, तुझे नहीं बुलाया. उस वक्त समझ नहीं पा रही थी कि मैं क्या कहूं, क्योंकि मेरे पास कोई जवाब था नहीं. मैं इंडस्ट्री में आउटसाइडर रही हूं, तो मुझे आइडिया ही नहीं कि आखिर क्रिएटर्स व मेकर्स ने मुझे इस सीजन के लिए क्यों नहीं बुलाया. पहले तो जब लोग मजाक बनाते थे, तो बुरा लगता था. लेकिन अब मैं इसमें लॉजिक ढूंढने लगी हूं. अगर मुझे उनको वहां बुलाना ही होता, तो ओटीटी का ग्रैंड फिनाले होता ही नहीं. 

Advertisement

हमें छोटा महसूस करवाया जाता था 
ये लोगों की धारणाएं थी, जिससे हमें उम्मीदें जगी थी कि हम ओटीटी सीजन से उठकर टीवी वाले में चले जाएंगे. ओटीटी में घर का एरिया भी इतना छोटा होता था, तो लगता था कि शायद चैनल वाला ही हमारे लिए अपग्रेडेड वर्जन है. वहां बहुत सारी ऐसी चीजें थी, जिससे हम फील करते थे कि ओटीटी छोटा है या कमतर है. मसलन होस्ट भी अलग थे, कम समय के लिए सीजन था, घर भी छोटा था, कंटेस्टेंट भी उतने बड़े नहीं थे. मान लें कि ओटीटी जो है, वो मेन शो के जैसा ही है लेकिन लोकल लेवल प्लैटफॉर्म है. हमें भी लगता था कि टीवी बाप है और ओटीटी बेटा है. 

अब ओटीटी का स्टैंडर्ड बना 
हालांकि मैंने यह निश्चित कर लिया था कि भले लोग ओटीटी को छोटा कहें, लेकिन मैं कभी इसके मान को कम नहीं होने दूंगी. हालांकि अभी मुझे खुशी हो रही है कि फाइनली ओटीटी का दूसरा सीजन आ गया है और उसे खुद सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. अब लिगेसी कंटीन्यू हो रही है. यह इतनी बड़ी हो गई है कि पूरा घर कवर कर रही है. इतने लिजेंड कंटेंस्टेंट हैं. पूजा भट्ट पूरे बिग बॉस के इतिहास में सबसे बड़ा नाम हैं. अब तो यह कमाल हो गया है कि मेन शो के होस्ट को ओटीटी पर आना पड़ा है. इससे बड़ा बदलाव क्या हो सकता है. हालांकि अभी मुझे खुशी हो रही है कि फाइनली ओटीटी का दूसरा सीजन आ गया है और उसे खुद सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement