Advertisement

Divya Agarwal Varun Sood Breakup: दिव्या के ब्रेकअप पर बोले बॉयफ्रेंड वरुण के पिता, रिएक्शन से होगी हैरानी

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद संग अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों ही पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. हाल ही में दोनों ने साथ में मुंबई में घर भी खरीदा था, लेकिन अब दोनों ही अपनी-अपनी अलग राह चल पड़े हैं.

दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • दिव्या-वरुण का हुआ ब्रेकअप
  • तीन साल रिलेशनशिप में रहे
  • वरुण के पिता विनीत ने ब्रेकअप पर किया रिएक्ट

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने सोमवार के दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया कि उन्होंने वरुण सूद से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. फैन्स को पहले तो पोस्ट पढ़कर यकीन ही नहीं हुआ था, लेकिन दूसरी बार जब उन्होंने पढ़ी तो इस न्यूज को डाइजेस्ट कर पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. जैसे ही यह खबर हेडलाइन्स में आई, वैसे ही फैन्स वरुण और दिव्या के प्रति अपनी फीलिंग्स बयां करने लगे. दिव्या के इस न्यूज के ब्रेक करने के बाद वरुण ने एक फोटो शेयर की, जिसपर लिखा था, "हमेशा और हमेशा के लिए." इसपर एक फैन ने लिखा, "नाम बता दो, कौन सी वाली के साथ?" 

Advertisement

वरुण के पिता ने किया रिएक्ट
वरुण ने तो फैन के इस कॉमेंट का जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके और दिव्या के बचाव में एक्टर के पिता विनीत आए. उन्होंने लिखा, "हम सभी दिव्या के निर्णय की इज्जत करते हैं. दोनों ने ही एक-दूसरे को बहुत प्यार किया. अभी भी करते हैं. यही लाइफ है. मेरे अंदर दिव्या के प्रति कोई निगेटिविटी नहीं है. उसके पास था और हमेशा रहेगा मेरा प्यार और केयर. दोनों का साथ में जो समय बीता, उसे दोनों ही चैरिश करेंगे. दिव्या को आगे के लिए बधाई. मैं और तुम्हारी मां वरुण, हम दोनों का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है. रॉक ऑन."

दिव्या अग्रवाल ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, "जीवन एक सर्कस की तरह है. हमेशा हमें सभी को खुश रखना पड़ता है. इस प्रक्रिया में तब क्या हो अगर सेल्फ लव ही कम होने लग जाए. न, मैं किसी को भी किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा रही हूं मगर ऐसा मेरे साथ हो रहा है. मैं खुद के लिए एक्साइटेड हो रही हूं. यह नॉर्मल है. मैं खुद के लिए सांसे लेना चाहती हूं और जीना चाहती हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है."

Advertisement

वरुण सूद ने दिव्या अग्रवाल को दिया धोखा, सुनते ही बरस पड़ी एक्ट्रेस

"मैं यहां पर इस बात की घोषणा करना चाहती हूं कि अब मैं खुद के सहारे अपना जीवम जीने वाली हूं. मैं अपना समय अब इस बात पर खर्च करूंगी कि मेरे जीवन जीने की इच्छा कैसी है. मुझे नहीं लगता कि किसी बड़े फैसले के लिए हमें बहुत बड़े-बड़े स्टेटमेंट लिखने की और एक्स्क्यूजेस देने की जरूरत है. अगर मैं किसी रिलेशनशिप से निकलना चाहती हूं तो यह पूरी तरह से मेरा डिसीजन है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement