Advertisement

सेट पर कैसा बर्ताव करती हैं दिव्यांका? को-स्टार का खुलासा

ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस दि‍व्यांका त्रि‍पाठी की को स्टार ने किया खुलासा, सेट पर ऐसा बर्ताव करती हैं दिव्यांका.

दि‍व्यांका त्रि‍पाठी दि‍व्यांका त्रि‍पाठी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की देशभर में अच्छी खासी फैन फोलोविंग हैं. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स पाने वाली इस टीवी एक्ट्रेस के फैन्स ये बात जरूर जानना चाहेंगे कि अक्सर मुस्कुराती हुई नजर आने वाली दिव्यांका क्या ऑफ कैमरा भी ऐसी हैं या नहीं?

टीवी शो 'ये हैं मुहब्बतें' में दिव्यांका की को-स्टार अपूर्वा सिंह ने बताया है कि दिव्यांका त्रिपाठी बेहद विनम्र हैं और जमीन से जुड़ी हुई कलाकार हैं. डेली सोप में एक फैशन डिजाइनर का किरदार निभा रही अपूर्वा ने एक इंटरव्यू में दिव्यांका के बारे में कई बातें शेयर कीं.

Advertisement

पति की हरकत से परेशान दिव्यांका, बेडरूम में यूं सिखाया सबक

अपूर्वा ने बयान में कहा, 'ये है मोहब्बतें की शूटिंग मेरे लिए सबसे शानदार अनुभवों में से एक है. मैं कैमियो कर रही हूं, लेकिन जो चीजें मैंने यहां सीख रही हूं उनकी कोई तुलना नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे (निर्माता) एकता कपूर के साथ काम करने और सीखने का मौका मिला है, मुझे विश्वास है कि हर नया कलाकार यही चाहता है.'

इस यंग एक्ट्रेस ने कहा, 'पहले मैं बड़ी आसानी से काम कर रही थी, लेकिन जब मुझे दिव्यांका और अनिता हसनंदानी के साथ शूट करना था, तो मैं सचमुच घबरा गई. तभी दिव्यांका मैम मेरे पास आई और मुझसे बातें की और मुझे आराम महसूस कराया.'

दिव्यांका की बॉडी पर ट्रोलर ने किया अश्लील कमेंट तो मिला ऐसा जवाब

Advertisement

अपूर्वा ने कहा, 'वे बेहद विनम्र और अत्यधिक जमीन से जुड़ी हुईं इंसान हैं. मैं चाहती हूं मुझे रमन (करन पटेल) और इशिता (दिव्यांका) के साथ और डॉयलॉग बोलने का मौका मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement