Advertisement

KKK11 फिनाले से पहले दिव्यांका को पति ने किया चीयर, 'नहीं जीते तब भी करेंगे सेलिब्रेट'

टॉप 5 खिलाड़ियों के बीच खतरों के खिलाड़ी 11 का विनर बनने को लेकर तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलने वाला है. टॉप 5 में विशाल आदित्य सिंह, राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, श्वेता तिवारी और दिव्यांका त्रिपाठी शामिल हैं. देखना होगा सीजन 11 का विनर कौन बनता है.

दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • दिव्यांका त्रिपाठी के नाम पति का पोस्ट
  • दिव्यांंका को मिला टिकट टू फिनाले
  • इस हफ्ते होगा शो का फिनाले

टीवी की फेवरेट बहुरानी दिव्यांका त्रिपाठी ने जिस तरह खतरों के खिलाड़ी में अपने फीयरलेस अंदाज को दिखाया है, उससे हर कोई हैरान है. 'मगर रानी' दिव्यांका का बेखौफ रूप सभी के छक्के छुड़ा रहा है. दिव्यांका को टिकट टू फिनाले मिला है. खतरों के खिलाड़ी 11 का फिनाले इस हफ्ते है. फिनाले से पहले दिव्यांका के पति विवेक दहिया ने पत्नी को चीयर अप करते हुए एक पोस्ट लिखा है.

Advertisement

पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी के नाम पति विवेक दहिया का पोस्ट
दिव्यांका संग खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए विवेक ने लिखा- तुम जीत से ऊपर हो. कल चाहे जो भी फैसला आए. ऐसा कोई भी नहीं है जो तुम्हारे जज्बे से इंप्रेस ना हुआ हो. चाहे वो कंटेस्टेंट हो, ऑडियंस हो या रोहित सर हो. डरती नहीं ये लड़की, अक्सर ही सुनने को मिलता है हाहहाहा. इसलिए जीत गए बहुत खूब और नहीं जीते सेलिब्रेट तो हम फिर भी करेंगे तुम्हारी शानदार जर्नी को. जिसे आने वाले कई सीजन्स तक याद रखा जाएगा.

माथे पर तिलक लगाकर जेल से निकले राज कुंद्रा, सामने आई पहली तस्वीर
 

''हम लोगों को फिनाले का इंतजार नहीं हो रहा था और अब जब फिनाले हो रहा है तो मुझे काम के लिए फोन आ गया. इसलिए अब ई-सेलिब्रेशन होगा. ये ऐसा है जिसकी अब हमें आदत सी हो चली है. मेरी धाकड़ गर्ल मुझे तुम पर गर्व है.'' खतरों के खिलाड़ी 11 में दिव्यांका त्रिपाठी ने पहले दिन से अपने शानदार स्टंट्स से सभी को हैरान कर रखा है. अपने पहले ही स्टंट में दिव्यांका ने मगरमच्छ को बांहों में जकड़ लिया था. दिव्यांका के इस जीत के जज्बे और हिम्मत को देख रोहित शेट्टी भी सरप्राइज हो गए थे.

Advertisement

Kareena Kapoor के बर्थडे पर बहन Karisma Kapoor ने शेयर कीं बचपन की थ्रोबैक फोटोज, लिखा- बेस्ट सिस्टर
 

टॉप 5 खिलाड़ियों के बीच खतरों के खिलाड़ी 11 का विनर बनने को लेकर तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलने वाला है. टॉप 5 में विशाल आदित्य सिंह, राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, श्वेता तिवारी और दिव्यांका त्रिपाठी शामिल हैं. देखना होगा सीजन 11 का विनर कौन बनता है. इन सभी में से दिव्यांका और विशाल आदित्य सिंह सबसे उम्दा प्लेयर हैं. सीजन 10 की ट्रॉफी करिश्मा तन्ना ने जीती थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement