
दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों शो खतरों के खिलाड़ी 11 में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से सोशल मीडिया पर सभी की फेवरेट बनी हुई हैं. दिव्यांका को लेकर खबरें थीं कि उन्हें पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 के लिए अप्रोच किया गया है. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वे ये शो नहीं कर रही हैं.
इस वजह से बड़े अच्छे लगते हैं 2 नहीं करेंगी दिव्यांका
हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ लाइव आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. इसी दौरान दिव्यांका ने खुलासा किया कि वे बड़े अच्छे लगते हैं 2 नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- हां, मुझे बड़े अच्छे लगते हैं 2 ऑफर हुआ था. मैंने शो के लिए लुक टेस्ट भी दिया था. पर मैंने शो के लिए हां नहीं कहा क्योंकि मैं अपने कैरेक्टर के साथ रिलेट नहीं कर पाई.
सुपर डांसर 4 से बाहर शिल्पा शेट्टी? नए सेलेब्स हर हफ्ते करेंगे शो में एंट्री
''जब भी मैं कोई प्रोजेक्ट लेती हूं मैं उस किरदार के प्रति खुद को समर्पित कर देती हूं. ये मेरे लिए ऐसा है जैसे मैंने अपने रोल से शादी कर ली है. अगर मैं उस रोल से खुद को रिलेट नहीं कर पाई तो मैं वो किरदार कभी नहीं करूंगी. मैं उस कैरेक्टर को फील नहीं कर पाई, इसलिए मैंने बड़े अच्छे लगते हैं 2 को करने से मना कर दिया.''
कौन है बचपन का प्यार गाने का ओरिजनल सिंगर? चर्चा में बना है गाना
लाइव चैट में जब दिव्यांका से पूछा गया कि क्या वे फिर से अपने को-स्टार करण पटेल संग स्क्रीन शेयर करेंगी? जवाब में दिव्यांका ने कहा- हां क्यों नहीं. मैं करण के साथ काम करना पसंद करूंगी. वो टैलेंटेड एक्टर हैं और हमारी केमिस्ट्री भी अच्छी दिखती है. जब हम साथ में काम करते हैं हमारी केमिस्ट्री ऑर्गेनिक होती है. करण के साथ काम करना मैं जरूर पसंद करूंगी.