Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी को थी चाय की लत, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के बाद देनी पड़ी कुर्बानी

दिव्यांका ने कहा- 'मैं भोपाल की हूं और वहां बिताए मेरे दिनों में चाय एक अहम हिस्सा था. इंडस्ट्री में आने के बाद जो सबसे बड़ी कुर्बानी मैंने दी वो चाय की है.' उन्होंने आगे बताया कि घंटों-घंटों चलने वाली शूट‍िंग के समय चाय से ही उन्हें काम करने का सहारा मिला.

दिव्यांका त्रिपाठी दिव्यांका त्रिपाठी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • दिव्यांका को थी चाय पीने की लत
  • इंडस्ट्री में आने के बाद इस आदत को कहा अलव‍िदा
  • बताए इसे छोड़ने के फायदे

भारतीयों को चाय से कुछ खास मोहब्ब्त होती है. ये है मोहब्बतें फेम टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इन्हीं में से एक हैं. लेक‍िन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें अपने इस प्यार की कुर्बानी देनी पड़ गई. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी इस चाय की लत के बारे में बताया. 

ETimes से बातचीत में दिव्यांका ने कहा- 'मैं भोपाल की हूं और वहां बिताए मेरे दिनों में चाय एक अहम हिस्सा थी. इंडस्ट्री में आने के बाद जो सबसे बड़ी कुर्बानी मैंने दी वो चाय की है.' उन्होंने आगे बताया कि घंटों-घंटों चलने वाली शूट‍िंग के समय चाय से ही उन्हें काम करने का सहारा मिला. वे कहती हैं- 'ये है मोहब्बतें की शूट‍िंग के समय मैंने काफी चाय पी थी. एक एक्टर डायट फॉलो करना चाहते थे पर वो चाय नहीं छोड़ सके. उस समय मैं हर रोज 8 से 10 कप चाय पी लेती थी, मुझे लगा ऐसा करने में कोई नुकसान नहीं है.'

Advertisement

Raj Kundra के घर लौटने के बाद Shilp​a Shetty का पोस्ट, 'बुरे वक्त से नफरत, पर स्ट्रॉन्ग हूं रिकवर कर लूंगी'

चाय छोड़ने पर दिव्यांका को हुआ ये फायदा 

'जब पहले पहल मैंने चाय छोड़ने की आदत बनाना शुरू किया तब मुझे सिर में बहुत दर्द रहता था. पर आज मैं खुश हूं कि मैंने ये छोड़ दिया है.' दिव्यांका ने चाय के नुकसान के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा- 'मुझे एस‍िडिटी जैसे कुछ हेल्थ इशूज थे जो कि अब नहीं हैं. दूध और चीनी के साथ चाय पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं है और मैं उस वक्त कुछ ज्यादा ही चाय पिया करती थी.'

बर्थडे पर Srishty Rode की दोस्तों संग पूल पार्टी, रेड बिकिनी में दिखा ग्लैमरस लुक

'चाय छोड़ने के एक महीने बाद मेरी स्क‍िन ग्लो करने लगी. ऐसे शहर जहां लोग कई दफा चाय पीते हैं, वहां की होने के कारण मेरे लिए ये मुश्क‍िल था पर सेहत से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement