
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी वेकेशन पर हैं. पति विवेक दहिया संग एक्ट्रेस मालदीव में एन्जॉय कर रही हैं. दोपहर के समय में एक्ट्रेस अपने रूम के बाहर रिलैक्स कर रही थीं, तभी एक कौवा उनके पास आ गया. इस मोमेंट को उन्होंने अपने फोन में कैप्चर किया है. दिव्यांका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उस कौवे ने एक्ट्रेस पर हमला कर दिया. हालांकि, एक्ट्रेस उससे डरी नहीं, बल्कि एक्साइटेड नजर आईं.
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, "कौवे का हमला, सिर्फ यहां और कहां? विवेक दहिया तुम्हारे द्वारा बताया गया गाना 'मैं कमीना' इस कौवे के लिए परफेक्ट है. बता दूं कि हर कोई इसके अटैक से डर सकता है, लेकिन मैं थोड़ी एक्साइटेड थी, क्योंकि इस कौवे की एक्टिविटी काफी हंसाने वाली है."
जानकारी के लिए बता दें कि दिव्यांका ने म्यूजिक वीडियो में डेब्यू किया है. पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका इस विदाई सॉन्ग में इंप्रेसिव लग रही हैं. गाने का नाम है 'बाबुल दा वेहदा'. इस खूबसूरत गाने को असीस कौर ने गाया है. म्यूजिक कंपोज किया है मीट ब्रदर्स ने. विदाई पर फिल्माए गए इस गाने में दिव्यांका ने अपने इमोशन्स को शानदार तरीके से दिखाया है.
Babul Da Vehda Teaser: पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, इमोशनल कर देगा विदाई सॉन्ग
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. दिव्यांका के इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पिछले साल दिव्यांका त्रिपाठी ने 'खतरों के खिलाड़ी' शो में भी हिस्सा लिया था. शो में दिव्यांका ने अपने स्टंट से हर किसी को हैरान कर दिया था. उनके निडरपन को देखते हुए उन्हें मगर रानी का टैग भी दे दिया गया था. अफसोस अच्छा करते हुए भी दिव्यांका शो की विनर नहीं बन सकीं और उन्हें रनरअप में ही संतोष करना पड़ा.