Advertisement

Diwali 2022: पार्टी में अचानक रोमांटिक हुए Kapil Sharma, पैपराजी के सामने पत्नी को किया Kiss, फिर खुद को ही क्यों आई शर्म?

कृष्ण कुमार के दिवाली बैश में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी डार्लिंग वाइफ गिन्नी चतरथ संग पहुंचे. दिवाली में कपल ने अपने खास अंदाज से फैंस के दिल जीत लिए. सोशल मीडिया पर कपिल का उनकी वाइफ संग एक वीडियो वायरल हो रहा है.

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

Diwali Party 2022: पूरे देश में आज दिवाली की धूम है. खुशियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. बी टाउन में तो दिवाली के मौरे पर रौनक सी आ गई है. दिवाली पार्टीज में सेलेब्स अपने जलवे बिखेर रहे हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ दिवाली पार्टी का हिस्सा बने और पूरी लाइमलाइट लूट ले गए. 

दिवाली पार्टी में कपिल हुए रोमांटिक

Advertisement

कृष्ण कुमार के दिवाली बैश में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी डार्लिंग वाइफ गिन्नी चतरथ संग पहुंचे. दिवाली में कपल ने अपने खास अंदाज से फैंस के दिल जीत लिए. सोशल मीडिया पर कपिल का उनकी वाइफ संग एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी ने पहले तो पैपराजी को स्माइल देकर शानदार पोज दिए. लेकिन फोटोज क्लिक कराने के बाद कपिल अपनी पत्नी गिन्नी की तरफ झुके और उन्होंने गिन्नी को प्यार से Kiss कर लिया. कपिल के पब्लिकली पैपराजी के सामने किस करने पर गिन्नी सरप्राइज हो गईं और वो फिर शरमाते हुए ब्लश करने लगीं. 

 

पैपराजी बोले-  'once more'

कपिल के वाइफ को किस करने पर पैपराजी भी उन्हें चीयर करते हुए 'once more' करने लगे. ऐसे में कपिल खुद भी शरमा गए और फिर हंसते हुए पार्टी में चले गए. पत्नी संग कपिल के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपिल और गिन्नी का वीडियो शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement

पत्नी संग कपिल ने की ट्विनिंग

दिवाली पार्टी में कपिल और गिन्नी क्रीम कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. गिन्नी ने क्रीम कलर का सिल्क का सूट पहना, जिसे उन्होंने मल्टी कलर दुपट्टा के साथ टीम अप किया. वहीं कपिल क्रीम कलर के कुर्ता-पायजामा में काफी हैंडसम लगे. 

कपिल शर्मा के इस वीडियो पर फैंस भी उनसे काफी मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- शर्मा जी शरमा गए. कुछ लोग कपिल और गिन्नी के प्यार भरे मोमेंट को क्यूट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- परफेक्ट कपल. एक दूसरे यूजर ने लिखा- Awww क्यूट. 

कपिल शर्मा अपने फैंस के फेवरेट हैं. कपिल को हमेशा ही फैंस का बेशुमार प्यार मिला है अब कपल के इस वीडियो पर भी फैंस अपना दिल हार गए हैं. कपिल के रोमांटिक अंदाज के बारे में आपका क्या कहना है?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement