Advertisement

क्या बिग बॉस-12 का हिस्सा बनेंगी 'दिया और बाती हम' की संध्या बींदणी?

'दिया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह (संध्या बींदणी) को बिग बॉस-12 के लिए अप्रोच किए जाने की चर्चा है.

दीपिका सिंह दीपिका सिंह
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

अगले कुछ ही महीनों में बिग बॉस-12 नए कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू होने वाला है. शो के पार्टिसिपेंट्स को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच ''दिया और बाती हम'' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह (संध्या बींदणी) को अप्रोच किए जाने की चर्चा है.

दीपिका पिछले साल बच्चे के जन्म के बाद से ही छोटे पर्दे से गायब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस-12 में दीपिका हिस्सा ले सकती हैं.

Advertisement

बिग बॉस 12 होगा सबसे बोल्ड, गे और लेस्बियन कपल आ सकते हैं नजर

इससे पहले टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के शो में हिस्सा लेने की खबर थी. हालांकि बाद में गुरमीत ने इसे अफवाह बताते हुए कहा था कि ''अभी मैं अपनी फिल्म पलटन में बिजी हूं. इसके बाद अगली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. तो मैं कैसे बिग बॉस में आ सकता हूं.''

बताते चलें कि इस साल बिग बॉस में जोड़ियां नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को पहले से ज्यादा मेजदार बनाने के लिए एक ही सेक्स के कपल नजर आ सकते हैं. गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है. पोर्नस्टार शांति डायनामाइट के पार्टिसिपेट करने की भी चर्चा है.

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट को पब में एंट्री से रोका, क्या है गैंगस्टर कनेक्शन?

दीपिका सिंह के अलावा MTV Rock On के विनर नैतिक नागदा शो का हिस्सा होंगे. वहीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, निया शर्मा, हैली शाह को भी अप्रोच किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement