Advertisement

आत्महत्या करना चाहती थीं 'दीया और बाती हम' फेम Surbhi Tiwari, बोलीं- मोटी कहते थे ससुराल वाले, खाने-पीने पर लगाई पाबंदी

Surbhi Tiwari: सुरभि तिवारी ने अपने पति और ससुराल वालों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सुरभि ने बताया कि उन्हें खाने तक की परमिशन नहीं थी और पति बच्चा नहीं करना चाहते थे. सुरभि ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आपबीती बयां की.

सुरभि तिवारी और उनके पति सुरभि तिवारी और उनके पति
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • सुरभि तिवारी ने पति पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप
  • आत्महत्या करना चाहती थीं सुरभि तिवारी

'दीया और बाती हम' और शगुन जैसे महशूर टीवी सीरियल्स में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस सुरभि तिवारी इन दिनों चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति प्रवीण कुमार सिन्हा (Praveen Kumar Sinha) और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. सुरभि ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आपबीती बयां की.

बच्चा नहीं चाहते थे एक्ट्रेस के पति

Advertisement

सुरभि तिवारी ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने दिल्ली के पायलट प्रवीण सिन्हा से मैरिज ब्यूरो के जरिये शादी की थी. शादी के बाद से ही प्रवीण और सुरभि के बीच मुश्किलें बढ़ने लगीं. उनके खाने-पीने पर पाबंदी लगाने की कोशिश की गई.

सुरभि ने बताया- शादी के बाद ही प्रवीण ने बच्चे के लिए मना कर दिया था. वो नहीं चाहता था कि हमारा कोई बच्चा हो, उस वक़्त मुझे लगा अभी शादी हुई है प्रवीण इन सबके तनाव में होगा बाद में सब ठीक हो जाएगा. इसके बाद प्रवीण ने मुझे कई बार दोस्तों से पैसे मांगकर कोई ना कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कहा, जिसको मैंने नकार दिया था. 

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी

Advertisement

सुरभि को खाने से रोकते थे ससुराल वाले

सुरभि तिवारी ने आगे कहा- वो मेरे को-स्टार्स को अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल करना चाहता था. इसे लेकर मैंने उसे समझाया कि ऐसी कमर्शियल एक्टिविटी के लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं और यही कलाकारों की आमदनी का जरिया होता है, जिसके बाद वो धीरे- धीरे बॉडी शेमिंग करने लगे. 

सुरभि ने बताया- उसने मेरे खाने-पीने तक पर पाबंदी लगाने की कोशिश की. मुझे एक बार एयरपोर्ट पर 150 रुपए कुछ खाने के लिए चाहिए थे, जिस पर प्रवीण ने मुझे पैसे देने से मना कर दिया.

प्रवीण की मां के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- शादी के बाद से ही प्रवीण की मां मुझे पॉलिटिक्स में जाने के लिए प्रोत्साहित करने लगीं. साथ ही कहने लगीं कि तुम एक पेपर पर लिखकर दो कि हमने तुमसे कोई दहेज नहीं लिया, जिसे हम चुनाव अभियान के दौरान इस्तमाल करेंगे. 

'दीया और बाती हम' फेम Surbhi Tiwari ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का इल्जाम, बोलीं- मेरे जेवर किए जब्त 

सुरभि कहती हैं- "मैं मोटी हूं कहकर प्रवीण की मां ने मेरी खाने-पीने की आजादी तक छीन ली थी. घर आने वाले रिश्तेदारों को ऐसा बताया जाता था कि ये मोटी है इस वजह से हमें बच्चा नहीं दे पा रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रवीण को मुझसे दूर रहने की सलाह देती थी, ताकि घर में कोई वारिस ना आ जाये, क्योंकि फिर उसे हिस्सा देना पड़ेगा. वहीं प्रवीण, उनकी मां लीला के साथ-साथ सुरभि ने उनकी दोनों बहनों श्वेता और शिल्पा पर भी खराब बर्ताव करने के आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

आत्महत्या करना चाहती थीं सुरभि

सुरभि ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि वो इस हिंसा से इतनी परेशान हो गई थीं कि आत्महत्या करने जा रही थीं, लेकिन उनके दोस्तों की मदद से वो इस लड़ाई को लड़ने के लिए इतनी प्रोत्साहित हो पाईं. बुरे वक्त में जब प्रवीण ने सुरभि के खर्च उठाने को मना कर दिया था तब उनके दोस्तों ने पैसे जमा करके उनकी मदद की थी.

अब यह पूरा मामला कोर्ट की निगरानी में है. प्रशासन जांच में जुटा है. सुरभि को उम्मीद है कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिलेगा और एक बार फिर वह टेलीविजन पर लौटेंगी, जिसके बाद उनका जीवन फिर 4 साल पहले की तरह खुशहाल होगा. 

इनपुट: उमेश शुक्ला

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement