Advertisement

'तारक...' ने बचाई जिंदगी, शो देखने के बाद छोड़ा सुसाइड का ख्याल

तारक मेहता... शो कॉमेडी अंदाज में सोशल मैसेज भी देता है. अब खुलासा हुआ है कि एक दर्शक ने शो देखने के बाद सुसाइड का ख्याल छोड़ दिया था.

जेठालाल-दयाबेन जेठालाल-दयाबेन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

कॉमेडी शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' 10 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. टीआरपी में शो अक्सर टॉप-10 की लिस्ट में शुमार रहता है. ह्यूमर के अलावा शो की कहानी सोशल मैसेज भी देती है. तारक.. के एक्टर ने खुलासा किया कि उनके शो ने एक दर्शक के सुसाइड करने के इरादे को बदला था.

सीरियल के 10 साल पूरे होने पर शो की स्टाकास्ट ने न्यूज पोर्टल मिड डे से बातचीत की. इस दौरान नट्टू काका का रोल करने वाले घनश्याम नायक ने बड़ा खुलासा किया.

Advertisement

डॉ. हाथी को श्रद्धांजलि, रद्द हुआ 'तारक मेहता' शो का बड़ा जलसा

उन्होंने बताया कि कैसे तारक मेहता.. ने डिप्रेशन से जूझ रहे एक दर्शक की जिंदगी को बचाया. वे कहते हैं, ''मैं एक शख्स को जानता हूं जो कि सुसाइड करने की सोच रहा था. लेकिन तारक.. के एक एपिसोड ने उसकी जिंदगी को आशा की किरण दी. उसने शो को इसके लिए धन्यवाद भी किया.''

बता दें, 28 जुलाई को शो ने 10 साल पूरे किए हैं. एक दशक से दर्शकों का शो को भरपूर प्यार मिल रहा है. तारक मेहता.. के मेकर्स ने शो के 10 साल के सेलिब्रेशन प्रोग्राम को रद्द कर दिया था. जिसकी वजह थी शो के फेवरेट एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन. मेकर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 10 साल के सेलिब्रेशन प्लान को कैंसल किया था.

Advertisement

तारक मेहता... की शूटिंग कैंसल, मौत से पहले शो के प्रोड्यूसर से हुई थी ये बात

बता दें, 9 जुलाई को डॉक्टर हाथी के नाम से मशहूर हुए एक्टर कवि कुमार आजाद का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हुआ था. उनके निधन के बाद डॉक्टर हाथी का रोल खत्म नहीं किया जाएगा. बल्कि मेकर्स नए डॉक्टर हाथी की तलाश कर रहे हैं. अटकलें हैं कि कवि कुमार आजाद के निधन के बाद डॉक्टर हाथी का रोल निर्मल सोनी निभाएंगे. वे 2010 में तारक मेहता शो में डॉ. हाथी का रोल निभा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement