Advertisement

Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Tailer Out: सेक्स समस्याओं को सुलझाने आ रहे डॉक्टर अरोड़ा, मिलेंगे 'गुप्त' सवालों के जवाब

डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ में दिखाए जाने वाले अलग अलग मरीजों की कहानी काफी दिलचस्प है. ये सीरीज गुप्त रोग की समस्या से परेशान लोगों के मन में उमड़ते सवालों को सामने लाती है. हल्की फुल्की कॉमेडी के जरिए गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है. सीरीज का पूरा सार यही है कि जब तक गुप्त रहेगा, तब तक रोग रहेगा. देखें कैसा है ट्रेलर.

डॉक्टर अरोड़ा का पोस्टर डॉक्टर अरोड़ा का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ कब होगी रिलीज?
  • लीड रोल में दिखेंगे कुमुद मिश्रा

डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ सभी की गुप्त समस्याओं को सुलझाने आ रहे हैं. नहीं समझें ? सोनी लिव की नई वेब सीरीज डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये सीरीज 22 जुलाई को स्ट्रीम होगी. डॉक्टर अरोड़ा का दमदार रोल प्ले कर रहे हैं एक्टर कुमुद मिश्रा.

होगा समस्या का समाधान, आ गए डॉक्टर अरोड़ा

Advertisement

डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ कहानी है एक सेक्स कंसलटेंट और उसके पास आने वाले तरह तरह के मरीजों की. सीरीज का ट्रेलर मजेदार है. इसमें हल्की फुल्की कॉमेडी के जरिए गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है. सीरीज का पूरा सार यही है कि जब तक गुप्त रहेगा, तब तक रोग रहेगा. सेक्स कंसलटेंट के रोल में कुमुद मिश्रा धमाल मचाते दिख रहे हैं. डॉक्टर अरोड़ा नामी डॉक्टर हैं. उनके तीन जगहों (सवाई माधोपुर, मोरेना, झांसी) में क्लीनिक हैं.

ऑस्कर विनर Resul Pookutty ने RRR को बताया गे लव स्टोरी, आलिया भट्ट के रोल का उड़ाया मजाक

देखें ट्रेलर...

लोगों को पसंद आया ट्रेलर

इसे इम्तियाज अली ने क्रिएट किया है. साजिद अली और अर्चित कुमार ने डायरेक्ट. सीरीज में विद्या मालवाडे, विवेक मुसरान, संदीपा धर, अजितेश गुप्ता जैसे एक्टर अहम रोल में दिखेंगे. डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ में दिखाए जाने अलग अलग मरीजों की कहानी काफी दिलचस्प नजर आती है. सेक्स की दिक्कतों की वजह से किसी की पत्नी भाग गई तो कोई तनाव में है. सीरीज कई बड़े सवाल खड़े करती है. गुप्त रोग की समस्या से परेशान लोगों के मन में उमड़ते सवालों को सामने लाती है. 

Advertisement

Farah Khan को थी क्या परेशानी? बोलीं- शादी के पहले साल में भाग जाना चाहती थी

इस सीरीज की रिफ्रेशिंग कहानी की लोग तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद लोगों को मजा आ गया है. कुमुद मिश्रा को दमदार रोल मिलने पर भी लोगों ने खुशी जताई है. ट्रेलर को तो लोगों की वाहवाही मिल रही है, देखना होगा सीरीज रिलीज होने के बाद लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement