Advertisement

KBC को मिली सीजन की चौथी करोड़पति, क्या 7 करोड़ जीतकर रचेंगी इतिहास?

कौन बनेगा करोड़पति 12 में एक से बढ़कर एक बुद्ध‍िमान और दिग्गज लोग आ चुके हैं. इनमें से कुछ लोग अपने ज्ञान का पर‍िचय देते हुए एक करोड़ की राश‍ि जीतने में कामयाब भी हो चुके हैं. अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. वो नाम है डॉ. नेहा शाह का.

डॉ. नेहा शाह-अमिताभ बच्चन (केबीसी 12) डॉ. नेहा शाह-अमिताभ बच्चन (केबीसी 12)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति 12 में एक से बढ़कर एक बुद्ध‍िमान और दिग्गज लोग आ चुके हैं. इनमें से कुछ लोग अपने ज्ञान का पर‍िचय देते हुए एक करोड़ की राश‍ि जीतने में कामयाब भी हो चुके हैं. अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. वो नाम है डॉ. नेहा शाह का. चैनल ने शो के अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें डॉ. नेहा की इंटेलीजेंस और अमिताभ संग उनका फ्लर्ट दोनों दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

प्रोमो में डॉ. नेहा शाह अमिताभ बच्चन के लिए रोमांट‍िक गाना सुनाती नजर आ रही हैं. वह अमिताभ संग फ्लर्ट करने में कोई कमी नहीं रखतीं. वह अमिताभ से कहती भी हैं कि उन्हें शादी के लिए थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए था. अमिताभ भी गेम में मस्ती के मूड में नजर आए. वे डॉ. नेहा से गेम पर फोकस करने को कहते हैं. इसी मस्ती-मजाक के बीच डॉ. नेहा गेम को आगे बढ़ाती हैं और एक करोड़ रुपये जीत लेती हैं. 

सात करोड़ के सवाल पर पहुंचीं डॉ. नेहा 

एक करोड़ की धनराश‍ि जीतने के बाद अब उनके सामने 7 करोड़ रुपये का सवाल है. इस सवाल का वे सही जवाब दे पाएंगी या नहीं यह शो के ऑन-एयर होने पर पता चलेगा. बता दें डॉ. नेहा शाह डॉक्टर पर‍िवार से हैं. उन्होंने पैन्डेमिक के दौरान कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए सरकारी और प्राइवेट क्लीन‍िक्स में अपना पूरा योगदान दिया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अब तक इन्होंने जीता है 1 करोड़ 

बात करें शो के अब तक के करोड़पतियों की तो इनमें नाजिया नसीम, मोहिता शर्मा और अनूपा दास का नाम शामिल है. अब डॉ. नेहा का नाम एक करोड़ जीतने वाले की लिस्ट में जुड़ चुका है. आगे खेल को वे कितना बढ़ाएंगी ये जल्द ही पता चलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement