Advertisement

Ankita Lokhande-Vicky Jain के संगीत में रोमांटिक हुए Eijaz Khan, Pavitra Punia को गोद में उठाकर नाचे, किया Kiss

अंकिता और विक्की के संगीत के फंक्शन से पवित्रा और एजाज के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं. पवित्रा और एजाज अंकिता और विक्की के वेडिंग फंक्शंस में जमकर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे संग जमकर डांस किया और खूब एन्जॉय किया.

एजाज खान और  पवित्रा पुनिया एजाज खान और पवित्रा पुनिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • अंकिता-विक्की के संगीत में रोमांटिक हुए एजाज
  • एजाज ने पवित्रा को किया किस
  • सलमान खान के गाने पर नाचे एजाज

अंकिता लोखंडे आज अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी रचा रही हैं. शादी से पहले कपल ने प्री-वेडिंग फंक्शन्स में धमाल मचाया. एक्ट्रेस की हल्दी से लेकर संगीत तक, हर सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अंकिता और विक्की के संगीत में टीवी स्टार्स पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने भी शिरकत की और अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से खूब रंग जमाया. 

Advertisement

अंकिता-विक्की के संगीत में पवित्रा-एजाज का धमाल

अंकिता और विक्की के संगीत के फंक्शन से पवित्रा और एजाज के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं. पवित्रा और एजाज अंकिता और विक्की के वेडिंग फंक्शंस में जमकर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे संग जमकर डांस किया और खूब एन्जॉय किया


ब्रालेस हुईं इंटरनेट सेंसेशन Reem Shaikh, ब्लैक पैंट-सूट में दिखा बोल्ड लुक 

संगीत में एजाज ने पवित्रा को किया किस

संगीत के एक वीडियो में एजाज खान अपनी लेडी लव पवित्रा पुनिया संग डांस करते हुए रोमांटिक हो जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एजाज पवित्रा को गोद में उठाकर पहले तो खूब डांस करते हैं और फिर उन्हें किस कर लेते हैं.  


Karan Johar की पार्टी से फैला कोरोना, खुद कहां हैं डायरेक्टर? 

Advertisement

वहीं, एक दूसरे वीडियो में एजाज खान सलमान खान के हिट सॉन्ग ओह..ओह...जाने जाना पर फुल ऑन मस्ती के मूड में डांस करते हुए दिखाई दे रहे है और पवित्रा उन्हें चीयर अप कर रही हैं. वीडियो में पवित्रा व्हाइट लहंगा चोली में नजर आ रही हैं, जबकि एजाज ब्लैक कलर की शेरवानी में कफी जंच रहे हैं. दोनों की एक दूसरे संग रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement