Advertisement

6 कारीगरों ने 45 दिन में ऐसे तैयार किया लहंगा, TV शो में दिखेगा

खूबसूरत दुल्हन ईशा सिंह ने मरून लहंगा पहना हुआ था जो कि काफी भारी दुपट्टे के साथ था ताकि पूरा लुक रॉयल लगे.

 ईशा सिंह ईशा सिंह
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

जी टीवी का नया फिक्शन शो 'इश्क सुभानअल्लाह' इन दिनों अपने विषय को लेकर चर्चा में है. हाल ही में ये शो टीवी एक्ट्रेस की ड्रेस को लेकर चर्चा में छाया हुआ है. शो के एक सीन में टीवी एक्ट्रेस का निकाह होता है. जिसमें एक्ट्रेस की ड्रेस को खास बनाने के लिए स्पेशल लहंगा तैयार करवाया गया है. खबरों के मुताबिक लहंगे को बनाने में 45 दिन का समय लगा.

Advertisement

इस लहंगे को डिजाइनर एमी वोरा ने डिजाइन किया है. इस लहंगे का कलर मरून है, जिसमें गोल्डन वर्क का काम किया गया है. बता दें कि 6 कारीगर की मदद से इस लहंगे को बनने में 45 दिन का वक्त लगा. इसे बनाने में टर्किश डिजाइनर से प्रेरित होकर बनाया गया है. ड्रेस को वेलवेट के फैब्रिक से तैयार किया गया है.

डिजाइनर एमी वोरा ने अपना अनुभव बताया कि उनके लिए यह काम मेहनत वाला था. लाजमी है कि शो में ईशा एक दुल्हन के किरदार में थीं तो उन्हें बेहद खूबसूरत दिखाने के लिए एमी और उनके टीम ने काफी अच्छे डिजाइन का कपड़ा चुना. एमी ने कहा,' हम लोग पाकिस्तान के मशहूर डिजाइनर अली ज़िशान, नोमी अंसारी, तेना दुर्रानी के कलेक्शन से प्रेरित होकर इस लहंगे को डिजाइन किया.

Advertisement

जब ईशा सिंह से उनके लहंगे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, एमी वोरा एक बहुत अच्छी डिजाइनर है उन्हें पता है कि किस आर्टिस्ट पे क्या डिजाइन अच्छा लगता है उसी हिसाब से वो ऑउटफिट डिजाइन करती हैं. मुझे ये लहंगा पहनकर बहुत खुशी हुई. इस लहंगे की कढ़ाई ने मेरे दिल को छू लिया. एमी मेरे टेस्ट को पहचानती है इसलिए उन्होंने ये मास्टरपीस बनाया.

बता दें 'इश्क सुभानअल्लाह' की कहानी एक मुस्लिम कपल ज़ारा और कबीर की लव स्टोरी पर बनाई गई है. यह शो ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बना है. इस शो की शुरूआत ज़ारा और कबीर की निकाह से होता है और कुछ दिन बाद ही इन दोनों का तलाक भी हो जाता है तलाक के बाद ही इनकी लव स्टोरी शुरू होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement