Advertisement

क्‍लर्स के सुपरहिट शो में नजर आने वाले हैं बंदगी और हितेन

क्‍लर्स के शो एंटरनटेनमेंट की रात में नजर आने वाले हैं बिग बॉस के एक्‍स कंटेस्‍टेंट.

बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बिग बॉस कंटेस्‍टेंट
पूजा बजाज
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

एंटरटेनमेंट की रात शो में में इस बार बिग बॉस के पुराने कंटेस्‍टेंट आने वाले हैं. इस बात की जानकारी विंदु दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट करके दी.

बेशक इन सभी के होने से शो में धमाका होना तो तय है. बिग बॉस के खत्म होने के तुंरत बाद आने वाला यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस शो में आने वाले मेहमान के साथ हंसी-मजाक और रैपिंग भी किया जाता है.

Advertisement

Bigg Boss के घर से बाहर हुईं बंदगी, रो-रोकर पुनीश का बुरा हाल

बता दें कि इस बार बिग बॉस में इन दिनों लड़ाई का हर रोज नया धमाका देने के मिल रहा है. बीते एपिसोड में सभी को चौंकाते हुए हितेन को घर से बेघर होना पड़ा था जिसकी वजह शिल्पा शिंदे को माना जा रहा है.  सभी को उम्मीद थी कि प्रियांक शर्मा घर से बाहर जाएंगे मगर शिल्पा ने प्रियांक का साथ दिया था.

बिग बॉस से बाहर होने के बाद बोल्ड हुई बंदगी, टॉपलेस तस्वीरें VIRAL

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement