Advertisement

'Bigg Boss 15 की हीरोइन हैं तेजस्वी प्रकाश', Ex कंटेस्टेंट देवोलीना ने की तारीफ

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट देवालीना भट्टाचार्जी भी तेजस्वी के गेम से काफी इंप्रेस हैं. देवोलीना ने तेजस्वी को बिग बॉस 15 की रियल हीरोइन बताया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- 'तेजू ही घर ही हीरोइन है." देवोलीना की इस बात से फैंस भी सहमति जाहिर कर रहे हैं और तेजस्वी के गेम की तारीफ कर रहे हैं. 

तेजस्वी प्रकाश और देवोलीना तेजस्वी प्रकाश और देवोलीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • तेजस्वी प्रकाश के गेम की देवोलीना ने की तारीफ
  • तेजस्वी प्रकाश को पसंद कर रहे फैंस
  • बीबी 15 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स मानी जा रहीं तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 में जहां ज्यादातर लड़के एक दूसरे संग लड़ाई-झगड़ा करने में लगे हुए हैं तो वहीं तेजस्वी अपने क्रेजी और जॉली नेचर से घर में अपनी खास छाप छोड़ रही हैं. तेजस्वी का मजाकिया और खुशमिजाज अंदाज फैंस समेत सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रहा है. कई सेलेब्स का मानना है कि घर में तेजस्वी सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग हैं और गेम में सभी पर भारी पड़ सकती हैं. 

Advertisement

तेजस्वी को हीरोइन मानती हैं देवोलीना
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट देवालीना भट्टाचार्जी भी तेजस्वी के गेम से काफी इंप्रेस हैं. देवोलीना ने तेजस्वी को बिग बॉस 15 की रियल हीरोइन बताया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- 'तेजू ही घर ही हीरोइन है." देवोलीना की इस बात से फैंस भी सहमति जाहिर कर रहे हैं और तेजस्वी के गेम की तारीफ कर रहे हैं. 

 

Bigg Boss 15: क्या शमिता शेट्टी को पसंद करने लगे हैं करण कुंद्रा? तेजस्वी प्रकाश के सवाल पर दिया ये जवाब

करण पटेल हैं तेजस्वी के गेम से इंप्रेस
वीकेंड का वार एपिसोड में शो में गेस्ट बनकर आए टीवी एक्टर करण पटेल ने भी तेजस्वी के गेम की काफी तारीफ की थी. करण ने कहा था कि तेजस्वी सबसे स्मार्ट गेम खेल रही है. लड़कों को पता भी नहीं चलेगा वो कब उनपर भारी पड़ जाएगी. बता दें कि करण पटेल और तेजस्वी प्रकाश खतरों के खिलाड़ी शो में एक साथ नजर आए थे. तेजस्वी खतरों के खिलाड़ी की भी बेस्ट परफॉर्मर थीं. लेकिन आंख में चोट लगने की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. 

Advertisement

Bigg Boss 15: ईशान-माइशा के रोमांस पर जय भानुशाली की चुटकी, 'लगा था 2.5 महीने में शुरू होगा, 2.5 दिन में ही हो गया' 

तेजस्वी ने बिग बॉस को बनाया अपना बेबी
शो में तेजस्वी बिग बॉस के साथ कैमरे में देखकर फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं. तेजस्वी बिग बॉस को अपना बेबी कहती हैं. बीते एपिसोड में तेजस्वी बिग बॉस के लिए तैयार होते हुए भी दिखाई दीं. घर में भी तेजस्वी कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती करती हैं. फैंस और सेलेब्स को तेजस्वी का नटखट और मजाकिया अंदाज काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement