Advertisement

गुपचुप शादी की खबरों पर बोले मनु पंजाबी- मैं अब सिंगल हूं

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी की गुपचुप शादी की खबरों के बाद अब मनु ने बयान दिया है कि वो सिंगल हैं. अगर शादी होगी तो सबको पता चलेगा...

मनु पंजाबी गर्लफ्रेंड प्रिया के साथ मनु पंजाबी गर्लफ्रेंड प्रिया के साथ
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

बिग बॉस के सीजन 10 का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट मनु पंजाबी की शादी की खबरें पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. मनु की गर्लफ्रेंड प्रिया ने कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें वो चूड़़ा पहने और सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. लेकिन हाल में मनु ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ये सब खबरें झूठी हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मनु ने कहा कि अब वो सिंगल हैं. शादी एक बहुत पवित्र बंधन हैं और ऐसा जब भी होगा वो गुपचुप नहीं होगा. बाकी जो भी खबरें सामने आ रही हैं उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है.

बिग बॉस 10 की कामयाबी के पीछे कौन? मनु पंजाबी ने किया खुलासा

बता दें कि मनु पंजाबी की मंगेतर प्रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसी फोटोज शेयर की हैं जिनळें देखकर ऐसा लग रहा था कि इन दोनों ने शादी कर ली है. प्रिया इन तस्वीरों में मांग में सिंदूर, लाल साड़ी और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों में मनु कहीं नजर नहीं आ रहे थे.

जानें एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के मुताबिक कौन होगा बिग बॉस 10 का विनर

Advertisement

मनु ने हाल में दिवाली अपने परिवार के साथ मनाई. जब मनु से इस बात पर सवाल किया गया तो मनु का कहना था कि वो कुछ टाइम अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते थे इसलिए वो जयपुर आ गए थे. मनु का कहना था कि मैं कौन हूं क्या कर रहा हूं ये सब मैटर नहीं करता मैंने खुद से वादा किया है कि मैं हर त्योहार अपनी फैमिली के साथ मनाऊंगा.

बिग बॉस से बाहर आकर ज्यादा 'हानिकारक' हुए स्वामी ओम!

मनु ने कहा कि वो सिंगल है तो क्या इसका मतलब उनका और प्रिया का ब्रेकअप हो गया है. खैर इस बारे में तो मनु ने कुछ भी जिक्र नहीं किया. बता दें कि मनु फिलहान एक डेटिंग रियलिटी शो की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें वो शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement