Advertisement

Celebrity MasterChef: अर्चना से परेशाना हुईं उषा ताई, बोलीं- ये मुझे यहां मिल गई पर भगवान करें ऊपर न मिलें

सोनी लिव पर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का आगाज हो चुका है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ' के सेट पर पहुंची थी. जहां अर्चना और उषा ताई प्यार भरे नोक झोंक कर रहे थे.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

सोनी लिव पर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का आगाज हो चुका है. यह शो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.  इस शो में कई टीवी स्टार्स कुकिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फराह खान, विकास खन्ना और रणबीर बरार जज की भूमिका में हैं. 27 जनवरी को रात 8 बजे शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया.

अर्चना और उषा की नोक झोंक

Advertisement

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ' के सेट पर पहुंची थी. जहां अर्चना और उषा ताई प्यार भरे नोक झोंक कर रहे थे. दोनों की जोड़ी सास-बहू की तरह लग रही थी. अर्चना मजाक में कहती है अगर मैं और उषा ताई पार्टनर बन गए तो शायद ही कोई डिश होगी जो अच्छी बनें. ये हमेशा चि‍क-चि‍क करती रहती हैं. कुछ पूछने पर कहती हैं, तुम्हें दिखता नहीं है क्या.

उषा ताई कहती हैं, है भगवान यह मुझे ऊपर न मिले

सबसे ज्यादा फनी अर्चना का यह कहना होता है कि वह कुछ बोलती ही नहीं है. जबकि तब से वह बोले ही जा रही होती है. उनकी इस बात को सुनकर उषा ताई भी कहती हैं, देखो यह कुछ बोलती ही नहीं है. अर्चना हंसते हुए कहती है, 'मैं कुछ भी करूं इन्हें पसंद ही नहीं आता. मैं उन्हें गले लगाती हूं, किस करती हूं तब भी ये मुझसे दूर भागती हैं. इसपर उषा ताई मजाक में कहती हैं, ये मुझे यहां मिल गई पर भगवान करें ऊपर न मिलें. तब अर्चना कहती हैं यह मुझपर सास की तरह हक जताती है. 

Advertisement

अर्चना खुद बनाएगी अपना होटल

उषा ताई कहती हैं, 'भगवान का शुक्र है मेरे बेटे की शादी हो गई है और मुझे एक पोती है, वरना इसको कौन संभालता. उषा ताई मजाक में कहती हैं किसी को अपने होटल में शेफ चाहिए तो इसे ले जाओ. इस पर अर्चना कहती हैं मैं अपना होटल खुद बनाऊंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement