Advertisement

BB OTT: तहलका मचाएगा हरियाणा का बॉक्सर, डाइट-स्ट्रैटिजी पर की बात, 'कोई अटैक करेगा तो....'

बिग बॉस ओटीटी 3 में बॉक्सर नीरज गोयत की एंट्री हुई है. शो में जाने से पहले नीरज ने फिटनेस, डाइट और बिग बॉस हाउस में जाने के अपने फैसले पर बात की. उन्होंने एल्विश यादव पर तंज कसा. जानें और क्या कुछ उन्होंने कहा.

नीरज गोयत नीरज गोयत
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड लॉन्च हो गया है. इस बार बीबी हाउस में स्पोर्ट्समैन की भी एंट्री हुई है. ये कोई साधारण खिलाड़ी नहीं, बल्कि बॉक्सिंग के रिंग का चैंपियन है. इनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. अबतक बॉक्सिंग रिंग में विरोधियों को नॉक आउट करने वाले बॉक्सर और मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर नीरज गोयत बिग बॉस हाउस में कैद हो गए हैं. हरियाणा का ये छोरा रियलिटी शो में धूम मचाने को तैयार है. 

Advertisement

बिग बॉस हाउस में लॉक होने से पहले नीरज ने आज तक डॉट इन संग खास बातचीत की. उन्होंने रियलिटी शो में आने की वजह बताई. साथ ही गेम स्ट्रैटिजी, डाइट प्लान और एल्विश यादव को लेकर बात की.

Bigg Boss OTT Season 3 की स्पेशल कवरेज यहां देखें 
 

बिग बॉस हाउस में खाना बहुत लिमिटेड होता है. उसे कैसे मैनेज करेंगे?
बॉक्सर को ये पता नहीं होता कब वेट घटाना पड़ जाए. वो 2-3 महीने तक खाना ही नहीं खाते थे. इसलिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. डाइट एक जैसी नहीं रहती है. वेट घटा रहे हैं तो प्रोटीन डाइट कम हो जाएगी, बढ़ा रहे हैं तो ज्यादा हो जाएगी.

बॉक्सिंग पैड/गलव्स लेकर जा रहे हैं घर के अंदर?
नहीं, कुछ नहीं मिल रहा है. जो भी करेंगे अपने खाली हाथ से करेंगे.

Advertisement

क्या मालूम है कौन-कौन घर के अंदर जा रहा है?
नहीं, मुझे नहीं पता. अंदर जाकर ही देखेंगे. मेरा इंटरेस्ट नहीं है जानने में.

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों के साथ और जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया बिग बॉस हाउस में जा रहे हैं. क्या लगता है बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन होने वाला है?
कॉम्पिटिशन कौन सा? बॉक्सर थोड़ी हैं वो. जैसे बॉक्सिंग में खेलते हैं वैसे खेलेंगे. कोई अटैक करेगा तो काउंटर मारेंगे. कोई ऊपर चढ़कर मुक्के मारेगा तो पीछे हटकर मारेंगे.

बिग बॉस हाउस में पॉलिटिक्स होती है, दिखावा होता है, उसके लिए तैयार हैं?
नहीं, मैं जैसा हूं वैसा रहूंगा. मेरे ख्याल से लोगों के रियलिटी पसंद आएगी. इसलिए स्पोर्ट्सपर्सन हर किसी को पसंद होते हैं.

बिग बॉस में लोग बहुत सारे कपड़े लेकर जाते हैं. तो क्या आपने भी कोई खास तैयारी की है?
नहीं, इतना कोई सामान नहीं है. मैं 6-7 महीने से थोड़ा फैशन में घुसा हूं. इतने कपड़े नहीं हैं. मैं निक्कर टी-शर्ट में काम चला लेता हूं.

शो के होस्ट अनिल कपूर हैं, वो खुद अपनी डाइट-फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं. क्या सलमान को मिस नहीं करेंगे?
अनिल कपूर से मिलकर बहुत अच्छा लगेगा. वो कहीं ना कहीं मेरे जैसे स्पोर्ट्सपर्सन को इंस्पायर करते हैं कि क्या सालों बाद हम उनकी तरह दिख पाएंगे. ये बहुत बड़ा चैलेंज है. सलमान खान को तो पूरा भारत मिस करेगा.

Advertisement

क्या बिग बॉस हाउस में फोन लेकर जाने की कोई इंस्ट्रक्शन मिली है?
नहीं ,ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. मैं फोन का क्या करूंगा. किसी तरह की इंस्ट्रक्शन नहीं मिली है.

बिग बॉस के पुराने सीजन देखे हैं?
हां, लेकिन पूरा नहीं देखा है. किसी के कुछ एपिसोड तो किसी के कुछ देखे हैं.

शो में मेल कंटेस्टेंट्स चीखना चिल्लाना प्रिफर करते हैं. उन्हें लगता है ऐसे करके शो जीत जाएंगे. आप क्या ऐसा करेंगे?
लकड़बग्घे ऐसे चिल्लाते हैं शेर एक बार में दहाड़ते हैं. अपनी दहाड़ काफी है.

शो में फिजीकल नहीं हो सकते. पंच नहीं कर सकते. लेकिन आप बॉक्सर हैं. खुद पर कंट्रोल है गुस्से में ऐसा कुछ तो नहीं करेंगे?
हाथ पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है, बॉक्सिंग रिंग भी यही सिखाती है. 

बिग बॉस हाउस सुंदर होता है. आपको सुबह उठकर मैदान देखने की आदत होगी. बॉक्सिंग रिंग को मिस करेंगे?
नहीं, आजकल बॉक्सिंग हॉल बहुत सुंदर होते हैं. अब पहले जैसी बात नहीं रही. बॉक्सिंग रिंग और अपने दोस्तों को तो मिस करेंगे ही. बिग बॉस मेरे लिए अलग दुनिया होगी. मुझे बाहर की दुनिया को भूलना होगा.

बिग बॉस करियर को फायदा देता है. आपने भी फेमस होने के लिए शो को चुना है?
जब तक स्पोर्ट्स में एंटरटेनमेंट नहीं होगा, तब तक स्पोर्ट्स को कौन देखेगा. कहीं ना कहीं फायदा तो होगा ही.

Advertisement

यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस में बहुत एंटरटेन किया था?
कौन एल्विश यादव? मैं उन्हें जानता. किसी ने एल्विश से सवाल पूछा था विजेंद्र सिंह ओलंपिक मेडलिस्ट हैं, जवाब में उन्होंने कहा था कौन विजेंद्र सिंह. इसलिए हम भी यही कहेंगे कौन एल्विश यादव. विजेंद्र की वजह से भारत की बॉक्सिंग बहुत ज्यादा उठी है. उन्होंने भारत के ओलंपिक विजेता का अपमान किया. जो देश के लिए इतना कुछ करें उनके लिए ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए.

एल्विश का अंदाज शो में काफी देसी था. इसलिए वो लोगों को पसंद आए थे. रियल रहने वालों को लोग पसंद करते हैं.
देखो भारत की ऑडियंस हैं और अंदर के लोग हैं क्या पसंद करेंगे, क्या नहीं. क्योंकि मैं एक्टिंग नहीं कर पाऊंगा. जैसा है रियल रहूंगा.

फीस को लेकर बार्गेनिंग की है मेकर्स के साथ?
नहीं, मैंने कुछ नहीं किया. मेरा सलेक्शन बहुत जल्दी में हुआ है. मेरी 20 जुलाई को बहुत बड़ी फाइट थी. मैं उसकी तैयारी कर रहा था. माइक टायसन के अंडर कार्ड में फाइट थी. माइक टायसन जो 57-58 साल का इंसान है, बॉक्सिंग रिंग में आ रहा था. टेक्सास में बहुत बड़ा इवेंट था. सबसे महंगी टिकट 2 मिलियन डॉलर की बिकी थी. मैं उस कार्ड में खेल रहा था, केवल 5 फाइट थी. अचानक से माइक टायसन का ऑपरेशन हुआ और फाइट की तारीख 15 नवंबर को खिसक गई. इस बीच बहुत गैप हो गया था. फिर मैंने सोचा बिग बॉस कर लेते हैं. उनका ऑफर काफी पहले से मेरे पास आया हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement