Advertisement

शीजान के धोखे से टूट गई थी तुनिशा, उसकी वजह से दोस्तों से उधार लिए पैसे, बोलीं तुनिशा शर्मा की मां

आजतक से बातचीत में तुनिशा शर्मा की मां वनिता ने कहा मेरी जिंदगी खत्म हो गई. मेरा एक ही बच्चा था मैं कैसे बताऊं आपको. शीजान ड्रग्स लेता था और उसने मेरी बेटी को भी आदत डाली थी. मेरी बेटी ने कभी सिगरेट नहीं पीती थी और उसकी वजह से मेरी बेटी ने स्मोक करना शुरू कर दिया था.

तुनिशा शर्मा, तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा तुनिशा शर्मा, तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले की जांच अभी भी चल रही है. इस मामले में उनके को-स्टार और एक्टर शीजान खान फंसे हुए हैं. आजतक ने तुनिशा की मां वनिता शर्मा से बात की. ऐसे में वनिता ने बेटी और शीजान के रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने शीजान पर बड़े आरोप भी लगाए. 

ड्रग्स लेता था शीजान?

Advertisement

वनिता शर्मा, शीजान पर आरोप लगाते हुए कहती हैं, 'मेरी जिंदगी खत्म हो गई. मेरा एक ही बच्चा था मैं कैसे बताऊं आपको. शीजान ड्रग्स लेता था और उसने मेरी बेटी को भी आदत डाली थी. मेरी बेटी ने कभी सिगरेट नहीं पीती थी और उसकी वजह से मेरी बेटी ने स्मोक करना शुरू कर दिया था. मैं कहती हूं कि शीजान ड्रग्स लेता था. तुनिशा ने अपने दोस्तों को बताया था. मैं चाहती हूं शीजान का ड्रग टेस्ट हो और मुझे सारी रिपोर्ट दी जाएं सारी.'

मां ने सुनाया तुनिशा का मैसेज

तुनिशा ने अपनी मां को एक वॉयस मैसेज भेजा था. वनिता ने ये मैसेज सुनाया. इसमें एक्ट्रेस को कहते सुना जा सकता है- मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं. आप मेरे लिए जो भी करते हो मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे. मैं जल्दी जल्दी घर आऊंगी फिर आपके साथ सोऊंगी. 

Advertisement

वनिता शर्मा कहती हैं कि मां अपने बच्चे को डांट भी सकती है. मेरा हक है उसपर. मैंने कभी उसपर हाथ ही नहीं उठाया. मैंने उसके पापा से वादा किया था कि मैं उसे दिक्कत नहीं होनी दूंगी कभी भी. मेरे लिए शीजान की मां ने कहा कि मैंने जोर जबरदस्ती से काम करवाया. अगर मैंने ऐसा किया होता तो वो 12-12 घंटे बच्ची काम करती.

उर्दू सीखती थी तुनिशा 

उर्दू और हिजाब के बारे में वनिता शर्मा ने कहा- तुनिशा में दो महीने से बदलाव हो रहे थे. वो घर में भी उर्दू के शब्द बोलने लगी थी. उसने मुझे कहा था कि शीजान ने उसे शादी का वादा किया है. ब्रेकअप के बाद शीजान की गर्लफ्रेंड की चैट पढ़ने के बाद वो परेशान हो गई थी. तीन महीने में मैंने उसे तीन लाख रुपये दिए थे. उसने कहां खर्च किए समझ नहीं आ रहा मुझे. उसको नशे के लिए पैसे देती थी. उसके घरवालों के बर्थडे मनाती थी. मेरी गाड़ी से उसे पिक और ड्रॉप करने जाती थी. उसने अपने दोस्तों से भी शीजान और उसके परिवार की वजह से पैसे उधार लेने शुरू कर दिए थे.

कब तुनिशा ने मां को शीजान के बारे में बताया?

वनिता कहती हैं- लेह लदाख की ट्रिप से वो आई थी तो उसने मुझे शीजान के बारे में बताया था कि मुझे वो पसंद है. मैंने कहा था उसे कि बेटा अपने शो पर ध्यान दो. शीजान की मां और बहनें तुनिशा को घर में रुकने ही नहीं देती थीं. वो उसको शूट के बाद बुला लेती थीं कि आजा तेरे लिए बिरयानी बनाई है. मुझे जो पसंद नहीं था वो ही करवाते थे. मुझे पेट पसंद नहीं था वो कुत्ता घर ले आई.

Advertisement

वो शीजान के घरवालों पर इतना खर्चा करने लगी थी. तुनिशा ने अपने दोस्तों से पैसे मांगने शुरू कर दिया था. मेरे अकाउंट को चेक कर लीजिए. वो मुंह से कोई भी बात बोलती थी तो मैं उसे पूरा कर देती थी. उसने कहा मम्मा थ्री बीएचके चाहिए 20 लाख रुपये किराया है, तो मैंने दिया उसे. सन रुफ वाली गाड़ी चाहिए, तो मैंने दी. 

क्यों दूर के अस्पताल लेकर गया शीजान?

तुनिशा के मामा, वकील और अंकल कौशल ने ये सवाल उठाए कि तुनिशा के सीरियल के सेट्स से अस्पताल की दूरी बहुत कम थी तो शीजान उन्हें 50 मिनट दूर वाले अस्पताल में ही क्यों लेकर गया. तुनिशा की मां ने शीजान खान पर ये आरोप भी लगाया कि उसे तुनिशा की भलाई से कोई फर्क नहीं पड़ता था.

लव जिहाद का मामला होने की बात पर तुनिशा शर्मा के मामा ने कहा कि हमें यकीन ही नहीं हो रहा कि हमारी बच्ची नहीं है अब इस दुनिया में. उसके पापा के निधन के बाद हमने उसे पाला था. मेरे बेटे के साथ वो पढ़ती थी. मुझे ये पता है कि पिछले काफी समय से वो उर्दू बोलने लगी थी. हमें नहीं पता लव जिहाद क्या होता है. हम बस चाहते हैं पुलिस इस एंगल से भी इस मामले की जांच करे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement