Advertisement

'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' से जाएंगी अक्षरा, होगी पारुल की एंट्री!

लोकप्रिय शो 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' से अक्षरा यानी हिना खान का जाना तय हो गया है. शो में नई एंट्री पारुल चौहान की होगी.

पारुल चौहान पारुल चौहान
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' में अब ज्‍यादा लंबे समय तक अक्षरा नही दिखेंगी. आखिरकार वह समय आ ही गया है जिसकी खबरें काफी समय से चल रही थीं. सूत्रों की मानें तो हिना केवल इस माह के अंत तक ही इस शो की शूटिंग करेंगी. अब केवल यह काम बचा है कि शो निर्माता किस तरह से अक्षरा की शो से विदाई को दर्शाएंगें. क्‍या वह करेक्‍टर को मरा हुआ दिखांएगे या फिर कहानी में कोई नया ट्विस्‍ट आएगा.

Advertisement

खबर यह भी है कि शो में नया चेहरा पारुल चौहान का होगा. 'बिदाई' सीरियल में आपने इन्‍हें रागिनी के रूप में देखा था. पारुल जल्‍द ही इस सीरियल की शूटिंग शुरू करेंगी.

कहा जा रहा है कि हिना इस बात से नाराज हैं कि शो में उन पर नहीं बल्कि युवा जोड़ी नायरा और कार्तिक की लव स्‍टोरी पर फोकस किया जा रहा है. अब हिना के जाने के बाद पारुल शो में आएंगी पर वे हिना की जगह नहीं लेंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले लीड किरदार निभा रहे करन मेहरा ने शो छोड़ दिया था. उसके बाद उनके ऑनस्‍क्रीन बेटे का किरदार निभा रहे रोहन मेहरा ने भी शो छोड़ा था. फिलहाल ये दोनों बिग बॉस 10 हाउस में हैं. इसके बाद से ही खबरें आने लगी थीं कि हिना खान अब शो छोड़ सकती हैं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement