Advertisement

Faisal Khan लेकर आ रहे 'धर्म योद्धा गरुड़' की कहानी, जिसने मां के लिए दिया बलिदान

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर और झलक दिखला जा 8 के विनर फैजल लंबे समय से टीवी शो से दूरी बनाये हुए थे. पर अब मुस्कुराइये, क्योंकि फैजल एक नये शो के साथ आप सबको एंटरटेन करने के लिये तैयार हैं. हर बार की तरह इस बार भी फैजल ने खुद के लिये एक चैलेंजिंग रोल चुना है.

फैजल खान फैजल खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • नये शो में फैजल का चैलेंजिंग रोल
  • एक अलग भूमिका में नजर आयेंगे फैजल

फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले 'महाराणा प्रताप' फेम फैजल खान के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. अगर आप लंबे समय से फैजल को टेलीविजन पर मिस कर रहे थे, तो ये न्यूज आपके लिये ही है. इंतजार खत्म हुआ है. आप सबके चहेते फैजल खान एक बार फिर टीवी पर दमदार वापसी को तैयार हैं. चलिये अब पूरी बात जान लेते हैं.
 
टीवी पर फैजल की वापसी 
'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' और 'झलक दिखला जा 8' के विनर फैजल लंबे समय से टीवी शो से दूरी बनाये हुए थे. पर अब मुस्कुराइये, क्योंकि फैजल एक नये शो के साथ आप सबको एंटरटेेन करने के लिये तैयार हैं. हर बार की तरह इस बार भी फैजल ने खुद के लिये एक चैलेंजिंग रोल चुना है. इस मुद्दे पर भी आते हैं, लेकिन उससे पहले शो के बारे में जान लीजिये. 

Advertisement

हल्दी सेरेमनी में 'देसी गर्ल' गाने पर जमकर झूमे Vikrant Massey-Sheetal Thakur, वीडियो वायरल

फैजल खान के नये शो का नाम 'धर्म योद्धा गरुड़' है, जिसमें वो गरुड़ की भूमिका निभाते दिखेंगे. 'धर्म योद्धा गरुड़' जल्द ही Sony SAB पर प्रसारित किया जायेगा. शो टीवी पर कब देख सकेंगे. इसकी तारीख का ऐलान होना बाकी है. फिलहाल ट्रेलर देख कर ये पता चल रहा है कि फैजल शो में लीड रोल में हैं. जिसमें वो गरुड़ बनकर अपनी मां के लिये संसार से लड़ते दिखेंगे. 

Lock Upp: कंगना रनौत के शो में ये होंगे कंटेस्टेंट्स, क्या पहचान सकते हैं आप?

धार्मिक शो में फैजल की एंट्री
'धर्म योद्धा गरुड़' एक पौराणिक कहानी पर अधारित शो है. जिसका ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा गया है, 'मां की एक बात जिससे पुत्र है अज्ञात. आखिर क्या है गरुड़ की मां की पीड़ा की कहानी?' चंद देर के वीडियो में फैजल एक नये कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने इस तरह का रोल टीवी पर प्ले नहीं किया है. पर हां अब तक उन्होंने जितने भी रोल निभाये, दिल को छू गये. नया शो, नई कहानी और फैजल का नया कैरेक्टर देखना एक्साइटिंग होने वाला है. उम्मीद है कि वो हमेशा की तरह इस बार भी हमारी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement