Advertisement

कपिल के फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन शुरू होगा 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'!

के लिए जाने जाते हैं, इसीलिए दर्शक बेसब्री से उनके शो का इंतजार कर रहे हैं. उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि शो आखिर शुरू कब होने वाला है?

'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' का पोस्टर 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा जल्द 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ टीवी पर वापसी करेंगे. कपिल अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, इसीलिए दर्शक बेसब्री से उनके शो का इंतजार कर रहे हैं. उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि शो आखिर शुरू कब होने वाला है?

एक एंटरटेंमेंट पोर्टल के मुताबिक शो 25 मार्च से सोनी टीवी पर टेलिकास्ट होगा. 24 मार्च को किड्स डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' का फिनाले होगा और 25 मार्च से 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शुरू हो जाएगा.

Advertisement

कपिल शर्मा के नए शो का पहला प्रोमो, खुद की बेरोजगारी पर कॉमेडी पंच

कुछ रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि कपिल के पिछले शो की तरह इसमें कोई सिलेब्रिटी गेस्ट नहीं आएंगे. यह एक गेम शो होगा, जिसमें आम आदमी हिस्सा लेंगे.

हालांकि मेकर्स ने शो के प्रीमियर डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया है.

नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS

कुछ समय पहले उन्होंने अपने महंगे वैनिटी वेन की तस्वीर शेयर की थी, जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. एक यूजर ने इन तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा था, तुम्हारी वैनिटी में बार तो है ना, दारू के बिना कैसे चलेगा तुम्हारा शो और लोगों को मारने के लिए चप्पल भी रखना. दूसरे यूजर ने लिखा, नई वैनिटी तो मिल गई पर शो की टीआरपी कहां से लाओगे. यकीन से कह सकता हूं कि तुम ओवर कांफिडेंट हो. अब अपने नए शो में किस कलाकार को जूता मारोगे. तुम एक स्वीर्थी इंसान हो, जिसके लिए पूरी दुनिया जीरो है.

Advertisement

नए शो के साथ कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपि‍ल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था. नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म 'फिरंगी' रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement